100 करोड़ क्लब के करीब पहुंची मोहनलाल की एल 2: एम्पुरान, दूसरे शनिवार को इतना किया कलेक्शन

0
3
100 करोड़ क्लब के करीब पहुंची मोहनलाल की एल 2: एम्पुरान, दूसरे शनिवार को इतना किया कलेक्शन

L2 Empuraan Box Office Day 10: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरान थिएटर में लगी है. फिल्म को फैंस काफी प्यार दिया. ये फिल्म 2019 में लुसिफर की सेकंड इंस्टॉलमेंट है. फिल्म ने पहले वीक में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. अब फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली है. 

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. अभी 10वें दिन के ऑफिशियल आंकड़े रिलीज नहीं हुए हैं. पर फिल्म अगर 3.50 करोड़ का कलेक्शन करती है तो मूवी का टोटल कलेक्शन 94.65 करोड़ हो जाएगा. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी.

एल 2 एम्पुरान का अभी तक का टोटल कलेक्शन

एल 2 एम्पुरान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं में 21 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में कमी देखी गई. फिल्म ने 11.1 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे दिन फिल्म ने 13.65 करोड़ का बिजनेस किया. पांचवे दिन फिल्म ने 11.15 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. 6th डे फिल्म ने 8.55 करोड़, सातवें दिन 5.65 करोड़ और आठवें दिन 3.9 करोड़ का कलेक्शन किया. 

फिल्म के पहले वीक का टोटल कलेक्शन 88.25 करोड़ हुआ. नौवें दिन फिल्म ने 2.9 करोड़ कमाए.  

एल 2 एम्पुरान वर्ल्डवाइ़ड मलयालम इंडस्ट्री की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. फिल्म ने नया बेंचमार्क सेट किया है. इस फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने बनाया है. फिल्म को ओवरसीज बहुत प्यार मिल रहा है. ‘एल2- एमपुरान’ ने वर्ल्डवाइड ‘केजीएफ’ (238 करोड़), ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘पद्मावत’ तक को पछाड़ दिया है. फिल्म ने 9 दिनों में ही 241.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘पद्मावत’ को 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने में 11 दिन लगे थे.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here