बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए फिल्म एक्टर क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा को स्टेट स्वीप बनाने का फैसला किया है. आने वाले समय में दोनों कलाकार बिहार में लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील करते हुए नजर आएंगे. दोनों के मनोनयन संबंधि प्रस्ताव को औपचारिक रूप से मंजूरी मिल चुकी है.
बताया जा रहा है कि दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. ऐसी स्थिति में दोनों बिहार की नब्ज जानते हैं, जिसे देखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से इन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है.
बिहार से गहरा नाता है दोनों का
निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में यह दोनों सूबे के मतदाताओं को मतदान को लेकर शिक्षित और जागरूक करते हुए नजर आ सकते हैं. दोनों कई फिल्मों और शो में काम कर चुके हैं. बिहार में दोनों के प्रशंसकों की संख्या अच्छी खासी है. इसी को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अगर यह दोनों मतदाताओं के बीच जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, तो निश्चित तौर पर इसके सकारात्मक नतीजे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकते हैं.
वहीं, बिहार में अक्टूबर और नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है. आयोग बिहार में इस बार 100 फीसदी मतदान सुनिश्चित कराने की दिशा में जुटा हुआ है. इसी को देखते हुए दोनों कलाकारों को यह जिम्मेदारी दी गई है.
बिहार विधानसभा की तैयारियों के बीच चुनाव आयोग की तरफ से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य भी जारी है. इसके तहत फर्जी मतदाताओं को चिन्हित करके उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक बांग्लादेश और नेपाल के कई नागरिकों का नाम बिहार में बतौर मतदाता के रूप में दर्ज है, जिस पर नकेल कसने का काम आयोग की तरफ से किया जा रहा है.
नीतू चंद्रा का फिल्मी सफर
अभिनेत्री नीतू चंद्रा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने साल 2005 में प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म ‘गरम मसाला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें वह अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका में थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से निकल हॉलीवुड तक काम किया है, उन्होंने 2021 में हॉलीवुड फिल्म ‘नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट’ में जया नाम की एक मार्शल आर्ट फाइटर की भूमिका निभाकर दुनिया भर में खास पहचान बनाई.
क्रांति प्रकाश झा फिल्मी सफर
अभिनेता क्रांति प्रकाश झा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया हैं. उन्हें 2016 की फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में संतोष लाल की भूमिका के लिए जाना जाता है. इसके अलावा, उन्होंने ‘बाटला हाउस’ और ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News