Kesari Veer Day 1 Advance Booking: सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली की फिल्म 23 मई को सिनेमाहॉल में आने वाली है. इस पीरियड ड्रामा का टकराव बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों से होने वाला है. हालांकि जिन फिल्मों से फिल्म की कड़ी टक्कर होगी उनमें से पहली राजकुमार राव और वामिका गब्बी की भूल चूक माफ है और दूसरी तुषार कपूर- श्रेयस तलपड़े की कंपकंपी है. ऐसे में जानते हैं कि फिल्म की ओपनिंग कैसी होने वाली है.
केसरी वीर की ओपनिंग कर सकती है निराश
केसरी वीर को रिलीज होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं और ऐसा लग रहा है कि फिल्म की शुरुआत धीमी होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ ही मल्टीप्लेक्स चेन और सिंगल स्क्रीन पर उपलब्ध है. फिल्म को बेहद कम थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है जो इसके लिए नेगेटिव साबित हो सकता है.
ये फिल्म उन दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो पीरियड ड्रामा फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. इसके बावजूद किसी बड़े चेहरे के न होने की वजह से फिल्म अपनी कंपटीटर भूल चूक माफ से पीछे रहने वाली है.
भूल चूक माफ ने अभी तक नेशनल चेन्स में 10000 से ज्यादा टिकट बेच लिए हैं. फिल्म पहले दिन 3-4 करोड़ रुपये कमा सकती है. हालांकि, इसके बावजूद केसरी वीर की ओपनिंग कंपकंपी से बेहतर हो सकती है.
रेड 2- मिशन इंपॉसिबल से टक्कर होगी मुश्किल
केसरी वीर के सामने सिर्फ कंपकंपी और भूल चूक माफ जैसी फिल्में ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर पहले से धमाल मचाने वाली फिल्में भी मौजूद हैं. जो इस फिल्म के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.
इन फिल्मों में अजय देवगन की रेड 2, टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल और फाइनल डेस्टिनेशन 6 जैसी फिल्में शामिल हैं. बता दें कि केसरी वीर पहले 16 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन करके 23 मई को रिलीज किया जा रहा है.
केसरी वीर के बारे में
केसरी वीर में सूरज पंचोली 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. आखिरी बार उन्हें 2021 की टाइम टू डांस में देखा गया था. इसके पहले वो 2015 में हीरो और 2019 में सैटेलाइट शंकर में दिखे थे. फिल्म में वो हमीरजी गोहिल का रोल निभा रहे हैं जो एक बहादुर योद्धा है और सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य से भिड़ जाता है.
सुनील शेट्टी ने वेगदाजी और विवेक ओबेरॉय ने जफर खान की भूमिका निभाई है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसके एक्शन की काफी चर्चाएं हुई थीं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म की तुलना साउथ की बाहुबली से भी करनी शुरू कर दी थी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News