Kesari 2 Worldwide Collection: अक्षय कुमार की कोर्टरूम ड्रामा ‘केसरी 2’ को रिलीज हुए पांच दिए हो चुके हैं. 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म को भारत के साथ-साथ दुनिया भर की ऑडियंस सराह रही है. यही वजह है कि रिलीज के 4 दिन के अंदर ही ‘केसरी 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.
सैकनिल्क के मुताबक ‘केसरी 2’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपए से खाता खोला था. दूसरे दिन भी फिल्म ने 15 करोड़ ही कमाए. वहीं तीसरे दिन फिल्म को संडे का फायदा मिला और इसने दुनिया भर में 19.45 करोड़ रुपए की कमाई की. अब चौथे दिन के कलेक्शन के साथ ‘केसरी 2’ ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
‘केसरी 2’ ने निकाला एक तिहाई बजट
‘केसरी 2’ ने चौथे दिन दुनिया भर में महज 6.85 रुपए बटोरे हैं. हालांकि चार दिनों मे अक्षय कुमार की फिल्म का कुल कलेक्शन 56.60 करोड़ रुपए हो गया है. इस कलेक्शन के साथ ‘केसरी 2’ ने अपना एक तिहाई से ज्यादा बजट निकाल लिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘केसरी 2’ का बजट 150 करोड़ है.
‘केसरी 2’ की कहानी
करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘केसरी 2’ में जलियांवाला बाद हत्याकांड और उसे लेकर छिड़ी कानूनी जंग की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में अक्षय कुमार एडवोकेट सी शंकर नायर के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन भी लीड रोल में हैं.
सेलेब्स ने दिया ‘केसरी 2’ का रिव्यू
‘केसरी 2’ को फिल्मी सितारों ने खूब सराहा है. विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, वरुण धवन और अन्य हस्तियों ने ‘केसरी 2’ का रिव्यू किया है और फिल्म में अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस की तारीफ की है.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट पर बात करें तो एक्टर के पास कई फिल्में लाइनअप है. वे भूत बंगला, हेरा फेरी 3, हाउसफुल 5 और वेलकम टू द जंगल जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News