Kesari 2 Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 को सिनेमाहॉल में आए हुए आज 9 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने जाट जैसी फिल्म के सामने और लिमिटेड स्क्रीन्स में रिलीज होकर भी साल 2025 की टॉप 5 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है.
इस लिस्ट में छावा, सिकंदर, स्काई फोर्स, जाट और अब केसरी 2 शामिल हैं. अक्षय कुमार की फिल्म ने 50 करोड़ के ऊपर बिजनेस कर लिया है. अब जानते हैं कि फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में कमाई में कितनी बढ़त हासिल की है. साथ ही ये भी जानेंगे कि फिल्म की टोटल कमाई कितनी हो चुकी है.
केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े बताए हैं जिसके मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.84 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 10.08 करोड़, तीसरे दिन 11.70 करोड़, चौथे दिन 4.50 करोड़, पांचवें दिन 5.04 करोड़ कमाए. छठवें, सातवें और आठवें दिन फिल्म की कमाई 3.78 करोड़, 3.60 करोड़ और 4.05 करोड़ कमाते हुए 8 दिनों में 50.59 करोड़ कलेक्ट कर लिए थे.
अब फिल्म की कमाई से जुड़े नौवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सैक्निल्क पर आ चुके हैं. इसके मुताबिक, फिल्म ने 10:30 बजे तक 7 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 57.59 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
जाट के बाद केसरी 2 बनाएगी ये रिकॉर्ड!
इस साल रिलीज हुई करीब 15 फिल्मों में सिर्फ छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स ने ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. अब जाट इस आंकड़े के काफी करीब पहुंच चुकी है तो वहीं केसरी 2 भी कमाई में बढ़त हासिल करते हुए ऐसी उम्मीदें जगाती दिख रही है. यानी अगर जाट 100 करोड़ी बनती है तो सनी देओल की फिल्म चौथी और अक्षय कुमार की फिल्म पांचवी 100 करोड़ी फिल्म होगी जो इस साल रिलीज हुई है.
केसरी 2 vs जाट का कितना पड़ा असर
ये बात जरूर है कि जाट न होती तो केसरी 2 को और भी दर्शक मिलते, लेकिन दोनों फिल्में अलग-अलग तरह की ऑडियंस को टारगेट करती हैं और अक्षय कुमार की फिल्म की तारीफें भी हुईं. इस वजह से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कलेक्शन कर रही है. यानी फिल्म को अब जाट से कोई नुकसान होता नहीं दिख रहा है.
केसरी 2 के बारे में
फिल्म को करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने बनाया है. जिसमें सी शंकरन नायर का किरदार निभाकर अक्षय कुमार ने खूब वाहवाही लूटी है. आर माधवन और अनन्या पांडे ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News