Kesari 2 Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म केसरी 2 थिएटर में लगी है. फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले हैं. केसरी 2 में अक्षय कुमार एडवोकेट सी शंकरन नायर के रोल में हैं. फिल्म की कमाई में अब बढ़त देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं अक्षय कुमार की फिल्म ने कितनी कमाई की है.
केसरी 2 ने की इतनी कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला है. फिल्म ने 7 करोड़ रुपये कमाए हैं. बता दें कि फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं हैं. फिल्म के दूसरे शनिवार के कलेक्शन में बदलाव हो सकता है. पर अगर फिल्म 7 करोड़ की कमाई करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 57.15 करोड़ हो जाएगा.
बता दें कि केसरी 2 ने 7.75 करोड़ से ओपनिंग की थी. फिल्म ने दूसेर दिन 9.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके अलावा तीसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ कमाए. चौथे दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया. पांचवें दिन फिल्म ने 5 करोड़ कमाए. छठवें दिन फिल्म ने 3.6 करोड़ का बिजनेस किया. सातवें दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ कमाए. फिल्म के पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 46.1 करोड़ था. आटवें दिन फिल्म ने 4.05 करोड़ कमाए.
अक्षय कुमार को शनिवार को फिल्म थिएटर में भी देखा गया. अक्षय के साथ आर माधवन भी थे. अक्षय ने यहां फैंस के साथ बातचीत की. अक्षय ने पहलगाम आतंकी हमले पर भी रिएक्ट किया. अक्षय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.
केसरी 2 में अनन्या पांडे भी अहम रोल में हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. अनन्या पांडे ने फिल्म में सीरियस रोल प्ले किया है. इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News