Keerthy Suresh Pics: कीर्ति सुरेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में एक हैं. एक्ट्रेस की वरुण धवन के साथ ‘बेबी जॉन’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ है. इन सबके बीच कीर्ति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी संग गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की है. इस जोड़ी ने पहले साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के मुताबिक सात फेरे लिए और फिर इन्होंने क्रिश्चियन वेडिंग की. वहीं शादी के बाद कीर्ति पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुईं हैं.
कीर्ति सुरेश शादी के बाद पहली बार पब्लिकली हुईं स्पॉट
कीर्ति सुरेश इस समय सातवें आसमान पर हैं. उन्होंने हाल ही में अपने प्यार एंटनी थैटिल से शादी की है. दोनों 15 साल से डेटिंग कर रहे थे और अब इस जोड़ी ने अपने प्यार को शादी का नाम दे दिया है. वहीं गोवा में ग्रैंड वेडिंग के बाद कीर्ति को बीते दिन पब्लिकली स्पॉट किया गया. इस दौरान कीर्ति काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. एक्ट्रेस ने मिड्रिफ़ पर नॉट डिटेलिंग के साथ एक सिल्वर कलर की शिमरी ड्रेस पहनी थी पोशाक पहनी थी. थ्री फोर्थ स्लीव्स वाले थाई हाई स्लिट गाउन में कीर्ति गजब लग रही थीं.
कीर्ति ने अपने शिमरी आउटफिट के साथ व्हाइट एंट ब्लैक हील्स पेयर की थी. एक्ट्रेस ने पिंक लिप्स के साथ मिनिमल मेकअप किया था. इस दौरान जिस चीज ने ध्यान खींचा वो उनका मंगलसूत्र था. एक्ट्रेस गोल्ड के काभी हैवी और बड़े मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करती दिखीं. कीर्ति की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कीर्ति की शादी में पहुंचे थे थलापति विजय
वहीं कीर्ति सुरेश ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की दिल छू लेने वाली तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक्ट्रेस की शादी में सुपरस्टार थलपति विजय भी पहुंचे थे. कीर्ति द्वारा शेयर की गई तस्वीर में विजय न्यूली मैरिड कपल को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं.
कीर्ति सुरेश वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कीर्ति सुरेश बेबी जॉन के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. एटली की इस फिल्म में वरुण धवन ने लीड रोल प्ले किया हैं. ये फिल्म क्रिसमस पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News