विदेश की एक लड़की जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और डांस से एक नया ट्रेंड सेट कर दिया. यहां बात हो रही है एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की. कैटरीना जब फिल्मों में आई थीं तो उन्हें ठीक से हिंदी बोलनी नहीं आती थी. उनके डांस को लेकर कहा गया कि ये डांस नहीं कर सकती. लेकिन कैटरीना ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत से उन्होंने हिंदी सीखी. डांस सीखा और ऐसा डांस किया कि आज हर कोई उनकी तरह डांस करना चाहता है.
कैटरीना के गाने ‘शीला की जवानी’, ‘चिकनी चमेली’, ‘जरा जरा टच टच मी’ जैसे गाने जबरदस्त हिट हुए. एक समय में वो हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रहीं. कैटरीना कैफ ने मॉडलिंग से जर्नी शुरू की थी.
कैटरीना कैफ का बॉलीवुड डेब्यू
कैटरीना ने 2003 में इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. उन्होंने फिल्म बूम से डेब्यू किया. इसके बाद वो तेलुगू फिल्म Malliswari में दिखीं. फिर उन्होंने 2005 में सरकार की. लेकिन उनकी किस्मत तब चमकी जब सलमान खान ने उन्हें ब्रेक दिया.
सलमान खान ने दिया ब्रेक, चमकी किस्मत
सलमान खान ने कैटरीना कैफ की किस्मत बना दी. वो 2005 में फिल्म मैंने प्यार क्यों किया? में दिखीं. ये सेमी हिट फिल्म थी. इस फिल्म में सलमान खान और सुष्मिता सेन भी नजर आए थे. सलमान और कैटरीना की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं. वो ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘टाइगर 3’, ‘पार्टनर’, ‘भारत’, ‘युवराज’, ‘हैलो’ जैसी फिल्मों में साथ दिखे.
कैटरीना कैफ की हिट फिल्में
कैटरीना कैफ 2 दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. कैटरीना की ‘सूर्यवंशी’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘एक था टाइगर’, ‘भारत’, ‘धूम’, ‘जब तक है जान’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’, ‘राजनीति’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘रेस’, ‘वेलकम’, सिंह इज किंग जैसी तमाम हिट फिल्में दी हैं.
पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं
कैटरीना प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ में भी चर्चा में रही. कैटरीना कैफ का नाम सलमान खान के साथ जुड़ा. हालांकि, दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया.
कैटरीना का रणबीर कपूर के साथ अफेयर काफी सुर्खियों में रहा था. दोनों ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. 2016 में उनका ब्रेकअप हुआ था. उनके ब्रेकअप से फैंस उदास हो गए थे. खैर, अब दोनों ही अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं.
कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग शादी कर ली है. उन्होंने 9 दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी की. उनकी इस ग्रैंड वेडिंग में फैमिली और फ्रेंड्स ही शामिल हुए. दोनों साथ में काफी खुश हैं.
पिछली किन फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस?
कैटरीना कैफ को पिछली बार फिल्म मैरी क्रिसमस में देखा गया. इस फिल्म में वो मारिया के रोल में थीं. इस फिल्म में विजय सेतुपति भी अहम रोल में थे. फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. इससे पहले वो टाइगर 3, फोन भूत, सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में दिखीं.
अपकमिंग प्रोजेक्ट
कैटरीना कैफ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में जी ले जरा है. हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल कंफर्म नहीं है. बीच में फिल्म के ठंडे बस्ते में चले जाने को लेकर खबरें आई थीं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News