करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में अपनी एक्टिंग और चुलबुल अंदाज से बॉलीवुड पर खूब राज किया था. एक्ट्रेस ने अपने लंबे करियर में हर बड़े स्टार के साथ सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन यहां हम आपके लिए करिश्मा के जन्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा लाए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके दादा राज कपूर ने एक्ट्रेस को पहली बार देखने के लिए एक अजीब शर्त रखी थी.
बेहद दिलचस्प है करिश्मा के जन्म से जुड़ा ये किस्सा
करिश्मा कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज स्टार्स रणधीर कपूर और बबीता की बड़ी बेटी हैं. बचपन से ही एक्ट्रेस की फिल्मों में रूचि थी. इसलिए उन्होंने छोटी सी उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी और अपनी मेहनत के जरिए जल्द ही बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस बन गई. आज भी फैंस में उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है.
जन्म के बाद करिश्मा से नहीं मिलना चाहते थे दादा?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब करिश्मा का जन्म हुआ था. तब उनके दादा राज कपूर ने उनसे मिलने के लिए एक्ट्रेस के पिता रणधीर कपूर के सामने एक शर्त रखी थी. दरअसल ऋतु नंदा की किताब ‘राज कपूर: द वन एंड ओनली शोमैन’ के अनुसार, करिश्मा की मां बबीता ने बताया था कि जब करिश्मा पैदा हुई थी तो पूरा कपूर परिवार उनसे मिलने अस्पताल पहुंच गया था, लेकिन राज कपूर नहीं पहुंचे.
राज कपूर ने क्या रखी थी शर्त?
बबीता ने बताया था कि, जब करिश्मा होने वाली थी तो राज कपूर एक शर्त रखी थी.इस शर्त के अनुसार वो वो तभी अस्पताल आएंगे जब बच्चे की आंखें नीली होंगी. वहीं जब करिश्मा पैदा हुई तो उनकी आंखे दादा की तरह ही नीली थी. इसलिए राज कपूर पूरी खुशी के साथ उनसे मिलने पहुंचे थे. बता दें कि करिश्मा के अपने दादा के बॉन्डिंग बेहद गहरी थी.
पार्टी मूड में दिखीं मोनालिसा, ब्लैक शिमरी ड्रेस में दिए ऐसे पोज, देखकर थमी फैंस की सांसें
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News