Karan Singh Grover On Wife Bipasha Basu: बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) भले ही पर्दे पर कम नजर आते हो, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इन दिनों करण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी वाइफ के सामने ही उनकी पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये मुझे कहीं बाहर नहीं जाने देती.
बिपाशा मुझे कंट्रोल करती हैं – करण सिंह
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु एक बार कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. जहां दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे. इसी दौरान उन्होंने वाइफ बिपाशा पर एक बड़ा और हैरान कर देने वाला खुलासा किया. करण ने बताया कि बिपाशा उनकी ऑनर हैं. वो मेरी लाइफ को बहुत कंट्रोल करती हैं.
‘मैं बाहर जाने के लिए बिपाशा से परमिशन लेता हूं’
करण ने कहा कि, मेरे दोस्त मुझे कहते हैं कि अरे तुम क्यों आओगे हमारे साथ, तुम्हें तो बिपाशा कंट्रोल करती है. ये मुझे कहीं जाने नहीं देती. अगर मेरे दोस्त मुझे बुलाते हैं तो मैं पहले बोलता कि आप मेरे ऑनर से परमिशन ले लीजिए. एक्टर की इस बात पर बिपाशा भी करारा जवाब देती नजर आई.
करण हमेशा मुझे बदनाम करता है – बिपाशा बसु
बिपाशा बसु ने कहा कि, ये आदमी मुझे बदनाम कर रहा है. मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करती. बल्कि अगर करण काम नहीं कर रहा हो, तो कोई भी इसे घर से बाहर ले जा ही नहीं सकता. तभी कपिल मजाक करते हुए कहते हैं कि अरे आपके तो घर में ही बिपाशा बसु है तो आप बाहर जाकर किसे देखेंगे. तभी करण कहते हैं कि यही तो बात है इसलिए मैं बाहर नहीं जाता.
Watch: बारिश के लिए नुसरत भरूचा ने छोड़ा वर्कआउट, तो माधुरी दीक्षित ने छाते के साथ किया रेन डांस
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News