Karan Johar On Single Parent: फिल्म मेकर करण जौहर ने शादी नहीं की लेकिन वो सरोगेसी के जरिए 2017 में दो जुड़वा बच्चों के पिता बने. उनकी एक बेटी रूही और बेटा यश है. करण जौहर सिंगल पेरेंट बनकर अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. एक बार सोशल मीडिया पर किसी ने करण जौहर पर आरोप लगाया था कि वो अपने बच्चों को मां के प्यार से वंचित रख रहे हैं. अब करण ने बताया है कि वो इस कमेंट से टूट गए थे.
बरखा दत्त को दिए एक हालिया इंटरव्यू में करण जौहर ने सिंगल पेरेंट पर उठे सवाल पर बात की. उन्होंने कहा- इससे मेरा दिल टूट गया. क्योंकि पहली बार, मैंने सिंगल पेरेंट बनने के अपने फैसले पर सवाल उठाया. मेरा मानना है कि मैं उनके लिए सबकुछ बन सकता हूं- ‘एक पेरेंट, उनकी मां, उनका पिता, उनका दादा-दादी. मेरे अंदर वो प्यार है.’
‘मैं अपने कमरे में अकेला बैठा और रोया’
करण जौहर आगे कहते हैं- ‘लेकिन उस कमेंट ने मुझे ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या मैंने सही काम किया है. उसी सुबह, जब मैंने वो कमेंट पढ़ा, तो मैं एक पल के लिए टूट गया. मैं अपने कमरे में अकेला बैठा और रोया. मैं उनके (बच्चों के) कमरे में गया और उनसे पूछा कि क्या आप खुश हैं? और उन्होंने कहा कि हां बहुत खुश हैं, दादा. मैंने उनसे पूछा कि क्यों और उन्होंने बस इतना कहा कि क्योंकि आप हमारे दादा हैं.’
करण जौहर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर करण जौहर इन दिनों प्राइम वीडियो पर ‘द ट्रेटर्स’ को होस्ट कर रहे हैं जो 3 जुलाई को खत्म होने जा रहा है. शो का दूसरा सीजन भी अनाउंस हो चुके है. वहीं फिल्म मेकर की अगली फिल्म ‘सरजमीन’ रिलीज के लिए तैयार है. काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. ‘सरजमीन’ 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News