फराह खान ने दिखाई करण जौहर के ग्रैंड बर्थडे की झलक, बर्थडे बॉय का यूं मजाक भी उड़ाया

spot_img

Must Read

Karan Johar Birthday:  करण जौहर और फराह खान काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे संग मस्ती-मजाक करते दिखते हैं.इन सबके बीच फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने फनी अंदाज में करण जौहर को उनके बर्थडे के मौके पर मिले गिफ्ट्स और फूलो की झलक दिखाई है.

फराह खान ने करण जौहर के बर्थडे की दिखाई झलक
वीडियो की शुरुआत में फराह खान करण के ग्रैंड बर्थडे के सेटअप को दिखाने के साथ करती हैं और वे वीडियो में फिल्म मेकर को मिले फूलों के गुलदस्ते की वैरायटी दिखाती हैं. फराह कहती हैं, “आज करण जौहर का बर्थडे है. ओह माय गॉड… जस्ट फूलों को देखो, हर्मीस बॉक्स… मुझे लगता है वे रिटर्न गिफ्ट हैं.”

फराह फिर कैमरे को आगे ले जाती हैं और दरवाजे पर करण जौहर खड़े हुए नजर आते हैं. जो ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप वाली शर्ट पहने हुए काफी हैंडसम लग रहे हैं. इसके बाद करण फराह का वेलकम करते हैं. फराह कहती हैं ओह माय गॉय. बर्थडे बॉय, फराह मजाक में उनसे पूछती हैं, “ये ज़ेबरा क्रॉसिंग मैं पार करके जाऊं या तुम मुझे अंदर आने दोगे?” इस पर करण भी मजाक में कहते हैं, “ अगर आप जेबरा क्रॉस करना चाहती हैं तो ये ऑनर होगा.”

 

करण-फराह की नोंकझोंक फैंस को आई पसंद
दोनों निर्देशकों के बीच इस मज़ेदार नोकझोंक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कई लोगों ने फराह के मजाकिया अंदाज की तारीफ़ की. एक ने लिखा, “ फराह आप टोटल फन हैं. वो जेबरा क्रॉसिंग वाला कमेंट मजेदार था.” एक अन्य ने लिखा, “आप दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन है, लव इट और क्या बात है गुलिस्ताँ आपने हमें जो भी एंटरटेनमेंट दिया है और रिश्तों में बहुत कुछ सोचने को दिया है, वह हमें बहुत पसंद है! जन्मदिन मुबारक हो kjo आप आगे बढ़ो आगे बढ़ो.”

Watch: फराह खान ने दिखाई करण जौहर के ग्रैंड जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलक, बर्थडे बॉय का मजाक भी उड़ाया, लोग बोले- 'आप टोटल फन हैं

करण जौहर का 53वां जन्मदिन
बता दें कि करण जौहर 53 साल के हो गए और उनके इस खास दिन पर फिल्म इंडस्ट्री ने अपने फेवरेट एक्टर को जन्मदिन की खूब बधाई दी.  सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण जौहर के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “हैप्पी बर्थडे करण”, करीना कपूर खान ने फिल्म निर्माता के साथ अपनी शानदार तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया और एक प्यारी सी  शुभकामना लिखी, “केवल एक ही है और हमेशा केवल एक ही रहेगा… मेरे करण जौहर, मेरे इनक्रेडिबल दोस्त और भाई करण जौहर को जन्मदिन की शुभकामनाएं.”

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -