Kalki on Attending Ex Anurag Daughter Marriage: ये जवानी है दीवानी और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्मों से कल्कि कोचलिन ने खूब प़ॉपुलैरिटी बटोरी. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. +अभिनेत्री ने 2011 में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से शादी की, लेकिन चार साल की शादी के बाद 2015 में वे अलग हो गए छेय पिछले साल, कल्कि अपने एक्स पति अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी में शामिल हुई थीं. वहीं अब एक्ट्रेस ने इसकी वजह का खुलासा किया है.
एक्स पति की बेटी की शादी में क्यों शामिल हुई थीं कल्कि?
यूट्यूब चैनल अलीना डिसेक्ट्स से बात करते हुए, कल्कि ने एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप की बेटी की शादी में शामिल होने की असल वजह बताई. एक्ट्रेस ने कहा एक्स पार्टनर से अलग होना पॉसिबल है लेकिन उनके जरिये मिले लोगों के साथ संबंध तोड़ना ज्यादा मुश्किल है. बता दें कि जब अनुराग और कल्कि की शादी हुई, तब आलिया सिर्फ़ 10 साल की थीं. आलिया अनुराग और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं.
एक्ट्रेस ने कहा, “बहुत समय बीत चुका है. हम दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. यह सिर्फ़ एक व्यक्ति नहीं है जिसे आप जानते हैं. यह उनके आस-पास के सभी लोगों के साथ भी है, खासकर हमारी इंडस्ट्री में. आप अचानक उन सभी लोगों से संबंध नहीं तोड़ सकते. आप 300-400 नए लोगों को जानते हैं क्योंकि आप उस साथी के साथ छह साल तक रहे हैं. इसलिए, जाहिर है, वे संबंध अचानक खत्म नहीं होने वाले हैं, इसलिए हम कॉन्टेक्ट में रहेंगे.”
अनुराग की वजह से जिंदगी में आई थीं आलिया
कल्कि ने आगे कहा कि आलिया उन लोगों में से एक हैं जो अनुराग की वजह से उनकी ज़िंदगी में आए हैं. अभिनेत्री ने कहा, “ब्रेकअप से आपको यही बढ़िया चीज़ मिलती है कि उस व्यक्ति की वजह से आप दूसरे लोगों से मिलते हैं, और भले ही आप उस व्यक्ति से कुछ समय तक बात न कर पाएं, जो कि हमारे ब्रेकअप के बाद हुआ, हमें खुद को कुछ लिमिट्स तय करनी पड़ीं और ऐसा होना पड़ा कि ‘मैं कुछ समय तक तुम्हें नहीं देखना चाहती’ लेकिन दूसरों से मैं मिलती रही और मुझे लगता है कि ये नॉर्मल बात है.”
बता दें कि कल्कि ने दिसंबर में आलिया और शेन की शादी के बाद एक लंबा, इमोशनल नोट भी शेयर किया था. सोशल मीडिया पर अपने इमोशनल नोट में उन्होंने लिखा, “आप सभी को दुनिया के सभी ‘इश्क, प्यार और मोहब्बत’ की शुभकामनाएं (हजारों बॉलीवुड फिल्मों की थीम की तरह).” आलिया ने इस पर रिएक्शन देते हुए लिखा था. “आपसे बहुत प्यार!!!”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News