अजय देवगन को पहली बार देख काजोल ने बना लिया था मुंह, बोलीं- ‘ये कैसी पर्सनैलिटी है’

Must Read

Kajol Reaction After Seeing Ajay Devgn First Time: अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. बहुत कम लोग जानते हैं कि काजोल ने जब पहली बार अजय देवगन को देखा था तो वे उन्हें पसंद नहीं आए थे. ऐसा ही कुछ हाल अजय देवगन का भी था. अजय को देखकर तो काजोल को पहले यकीन ही नहीं आया था कि वो उनके फिल्म के हीरो हैं. इस बात का खुलासा खुद काजोल ने एक बार किया था.

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में काजोल ने कहा था- ‘हम 25 साल पहले हलचल के सेट पर मिले थे. मैं शॉट के लिए तैयार थी और मैंने पूछा कि मेरा हीरो कहां है? किसी ने मुझे इशारे से बताया, वो कोने में बैठे थे और उनसे मिलने से 10 मिनट पहले ही मैं उनकी बुराई कर चुकी थी.’ 

‘ये कैसी पर्सनैलिटी है?’
काजोल ने एक बार ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में भी इस बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि अजय देवगन को देखकर उन्होंने कहा था- ‘ये लड़का कौन है? ये कैसी पर्सनैलिटी है, ये कोने में बैठा है और चिमनी की तरह स्मोक कर रहा है. ये किसी से बात तक नहीं करता है.’ काजोल ने आगे अपनी लव स्टोरी को लेकर बात की. उन्होंने बताया- ‘हमने बात करनी शुरू की और सेट पर दोस्त बन गए. मैं उस वक्त किसी को डेट कर रही थी तो मैंने तो अपने एक्स बॉयफ्रेंड से उनकी शिकायत तक की थी.’

Kajol | Kajol drops picture with husband Ajay Devgn on 25th wedding  anniversary - Telegraph India

अजय देवगन और काजोल की 'नॉटी' हैं लव स्टोरी, पढ़कर कहेंगे, 'प्यार तो होना ही  था' - Ajay Devgn and Kajol love story is interesting after reading fans  will say Pyaar to

4 साल की डेटिंग के बाद रचाई शादी
बता दें कि काजोल और अजय देवगन 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. इसके बाद 24 फरवरी 1999 में उन्होंने शादी कर ली. कपल दो बच्चों का पेरेंट्स है. उनकी एक बेटी निसा देवगन और बेटा युग है.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -