Kajol Reaction After Seeing Ajay Devgn First Time: अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. बहुत कम लोग जानते हैं कि काजोल ने जब पहली बार अजय देवगन को देखा था तो वे उन्हें पसंद नहीं आए थे. ऐसा ही कुछ हाल अजय देवगन का भी था. अजय को देखकर तो काजोल को पहले यकीन ही नहीं आया था कि वो उनके फिल्म के हीरो हैं. इस बात का खुलासा खुद काजोल ने एक बार किया था.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में काजोल ने कहा था- ‘हम 25 साल पहले हलचल के सेट पर मिले थे. मैं शॉट के लिए तैयार थी और मैंने पूछा कि मेरा हीरो कहां है? किसी ने मुझे इशारे से बताया, वो कोने में बैठे थे और उनसे मिलने से 10 मिनट पहले ही मैं उनकी बुराई कर चुकी थी.’
‘ये कैसी पर्सनैलिटी है?’
काजोल ने एक बार ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में भी इस बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि अजय देवगन को देखकर उन्होंने कहा था- ‘ये लड़का कौन है? ये कैसी पर्सनैलिटी है, ये कोने में बैठा है और चिमनी की तरह स्मोक कर रहा है. ये किसी से बात तक नहीं करता है.’ काजोल ने आगे अपनी लव स्टोरी को लेकर बात की. उन्होंने बताया- ‘हमने बात करनी शुरू की और सेट पर दोस्त बन गए. मैं उस वक्त किसी को डेट कर रही थी तो मैंने तो अपने एक्स बॉयफ्रेंड से उनकी शिकायत तक की थी.’
4 साल की डेटिंग के बाद रचाई शादी
बता दें कि काजोल और अजय देवगन 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. इसके बाद 24 फरवरी 1999 में उन्होंने शादी कर ली. कपल दो बच्चों का पेरेंट्स है. उनकी एक बेटी निसा देवगन और बेटा युग है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News