Kabir Bedi On Praveen Boby: 80 के दशक में कबीर बेदी और परवीन बाबी का रिलेशनशिप खूब सुर्खियों में रहा था. दरअसल कबीर की शादी टूट चुकी थी और फिर परवीन बॉबी की उनकी लाइफ में एंट्री हुई थी. हालांकि, इनक रिश्ता ज्यादा नहीं चला और ये अलग हो गए थे. वहीं परवीन बाबी को छोड़ने के लिए कबीर बेदी काफी ट्रोल हुए थे. खबरें फैल गई थी कि कबीर से रिश्ता टूटने का असर परवीन की मेंटल हेल्थ पर भी पड़ा था. वहीं अब, पहली बार कबीर बेदी ने परीवना बाबी संग अपने रिश्ते के बारे में डिटेल में बात की है और खुलासा किया परवीन ने उन्हें छोड़ा था.
परवीन बाबी ने कबीर बेदी को छोड़ा था?
हाल ही में डिजिटल कमेंट्री को दिए एक इंटरव्यू में कबीर बेदी ने परवीन से अपने ब्रेकअप की वजह पर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने नहीं बल्कि परबीन बाबी ने उनसे रिश्ता तोड़ा था. कबीर ने कहा, “ यह तब खत्म हुआ जब मैंने उन पर मेडिकल ट्रीटमेंट लेने का दबाव डाला था क्योंकि मैं जानता थे कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थीं.
क्यों हुआ था कबीन और परवीन का ब्रेकअप?
एक घटना को याद करते हुए, कबीर ने बताया कि इटली में उनका शो सैंडोकन रिलीज हुआ था. वह एक अंतर्राष्ट्रीय स्टार बन रहे थे. उस समय उनके साथ वहां परवीन बाबी भी थीं. कबीर ने कहा, “वो तो इसलिए हमारा रिश्ता ख़त्म हुआ क्योंकि जब इटली के बाद हम लंदन आए तो मैंने देखा उसकी कंडीशन ख़राब हो रही है. और उसको ये मंजूर नहीं था, जबकि मैं जानता था कि अगर वो ट्रीटमेंट नहीं लेगी तो हाल बिगड़ता जाएगा और इस बात पर हमारा सैपरेशन हो गया था.
परवीन बाबी को छोड़ने के लिए कबीर बेदी को ठहराया गया था दोषी
कबीर बेदी ने आगे खुलासा किया कि भारतीय मीडिया ने उन्हें कहानी के खलनायक के रूप में दिखाया और दावा किया कि उन्होंने परवीन को छोड़ा था. कबीर बेदी ने कहा, “ये बात सही है कि मीडिया यहां, उसने मुझे दोषी ठहराया कि मैंने परवीन को रिजेक्ट कर दिया, इसलिए परवीन का दिमाग खराब हो गया. सच ये था कि परवीन को पहले से मेंटल प्रॉब्लम थीं. उसने मुझे छोड़ा था मैंने नहीं.”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News