John Abraham Best Kiss: बॉलीवुड के बेहतरीन और फिट एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर चर्चा में हैं. जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. इसी बीच एक्टर ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. जॉन ने बताया कि उनको अपनी लाइफ की बेस्ट किस शाहरुख खान से मिली है.
शाहरुख से मिले किस को जॉन ने बताया सबसे बेस्ट
दरअसल जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में काम किया था. दोनों की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपए कमाए थे. वहीं फिल्म की एक शानदार सक्सेस पार्टी रखी गई. जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी. इस पार्टी में शाहरुख ने जॉन को किस किया था. अब ये तस्वीर जॉन को उनके हालिया इंटरव्यू में दिखाई गई. तो उसे देखकर एक्टर ने चौंकाने वाला बयान दिया.
शाहरुख खान की तारीफ में क्या बोले जॉन?
बिपाशा बसु और प्रियंका चोपड़ा जैसी हसीनाओं संग फिल्मों में लिपलॉक कर चुके जॉन अब्राहम ने पिंकविला से बात करते हुए कहा कि, “ये मेरी लाइफ की सबसे बेस्ट किस है, जो मुझे शाहरुख खान से मिली थी, किसी महिला से नहीं. ये पठान की सक्सेस पार्टी में हुआ था.’’ शाहरुख की तारीफ करते हुए एक्टर ने कहा था कि, ‘वो खूबसूरत आदमी, खूबसूरत इंसान और बहुत शालीन! वह बहुत अच्छे हैं.”
कितना है ‘डिप्लोमैट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बात करें जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की तो 7वें दिन फिल्म ने 1.35 करोड़ कमाए हैं. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 19.10 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि इस फिल्म के बाद जॉन अब्राहम अब जल्दी ही फिल्म ‘वॉर 2’ और ‘हाउसफुल 5’ में नजर आने वाले हैं. दोनों ही फिल्मों का उनके फैंस को भी खासा इंतजार है.
Triptii Dimri Pics: जालीदार डीपनेक गाउन में तृप्ति डिमरी ने दिखाई हसीन अदाएं, पलभर में वायरल हुईं तस्वीरें
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News