‘मेरी फैमिली बर्बाद हो गई’, अमिताभ बच्चन से शादी पर जया बच्चन के पिता ने क्यों कही थी ऐसी बात?

0
4
‘मेरी फैमिली बर्बाद हो गई’, अमिताभ बच्चन से शादी पर जया बच्चन के पिता ने क्यों कही थी ऐसी बात?

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan Wedding Story: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने कुछ समय की डेटिंग के बाद 3 जून 1973 को गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. उनकी शादी को अब 52 साल हो चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया की फैमिली अमिताभ को अपना दामाद बनाने के लिए राजी नहीं थी?

अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा- ‘इन द आफ्टरनून ऑफ टाइम’ में लिखा है कि जया का परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं था. अमिताभ बच्चन से जया की शादी होने के बाद एक्ट्रेस के पिता तरुण कुमार भादुड़ी ने ये तक कह दिया था कि उनका परिवार अब बर्बाद हो गया है.

‘मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है’
हरिवंश राय बच्चन ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने अपनी नई बहू के पिता को गले लगाया था. इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन जैसा दामाद मिलने पर उन्हें बधाई दी थी. लेकिन बदले में जया के पिता ने कहा था- ‘मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. हरिवंश राय ने आगे बताया कि जया की फैमिली अपने फ्लैट पर उनकी शादी नहीं करना चाहती थी. इसीलिए मालाबार हिल्स में स्काईलार्क बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर जो कि उनके एक दोस्त का घर था, वहां दोनों की शादी हुई थी.

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan's wedding priest protested against their  inter-caste marriage: 'The whole affair was kept secret' | Bollywood News -  The Indian Express

जया के पिता ने दी थी सफाई
बता दें कि बाद में तरुण कुमार भादुड़ी ने जया और अमिताभ के रिश्ते के खिलाफ होने की खबरों को गलत बताया था. द स्टेट्समैन के लिए एक कॉलम में उन्होंने लिखा था- ‘एक समय प्रेस में जानबूझकर ये धारणा बनाई गई कि मैं जया-अमिताभ की शादी से खुश नहीं हूं. ये साफ-साफ बदनामी है. प्रेस के एक ग्रुप सहित कुछ लोगों ने बच्चन परिवार के साथ हमारे रिशतों को खराब करने की हर मुमकिन कोशिश की है. मैं सिर्फ एक अच्छी वजह जानना चाहता हूं कि मेरी पत्नी या मैं भादुड़ी-बच्चन के गठबंधन के खिलाफ क्यों रहे होंगे. अमिताभ एक प्यारे लड़के थे और हैं.’

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here