Jagdish Raj Khurana Career: फिल्मों में टाइपकास्ट हो जाना बहुत आम बात होती है. इसीलिए एक्टर अलग-अलग रोल्स करते हैं. ताकि फैंस उन्हें अलग-अलग किरदार में स्वीकार कर सकें. लेकिन आप बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में जानते हैं जो सबसे ज्यादा टाइपकास्ट हुए.
144 फिल्मों में निभाया पुलिस का रोल
यहां हम बात कर रहें हैं एक्टर जगदीश राज खुराना की. जगदीश ने 200 फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1950 के दशक से काम शुरू किया और 2000s तक काम किया. उन्होंने बॉलीवुड को 50 सालों तक करीब से देखा. उन्होंने फिल्मों में विलेन से लेकर सेकंड लीड तक रोल प्ले किए. लेकिन सबसे ज्यादा उन्होंने पुलिस का रोल निभाया. जगदीश इतने टाइपकास्ट हुए कि उन्होंने 144 फिल्मों में पुलिस का रोल निभाया. उनका नाम Limca Book of Records में दर्ज हुआ एक ही रोल को कई बार निभाने के लिए.
इन फिल्मों में नजर आए थे जगदीश
बता दें कि जगदीश का जन्म 1928 में पंजाब में हुआ था. उन्होंने 1955 में करियर की शुरुआत की थी. वो फिल्म सीमा में नजर आए थे. उन्होंने सबसे पहले सीआईडी में पुलिस का रोल प्ले किया था. उस फिल्म ने उनके करियर को बूस्ट किया. उन्होंने फिल्म मधुमति, काला बाजार, वक्त, भूत बंगला, जॉनी मेरा नाम और बॉबी जैसी फिल्मों में काम किया. वो कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हालांकि, वो खुद कभी बड़े स्टार नहीं बन पाए. उन्होंने फिल्म दीवार में गैंगस्टर का रोल प्ले किया था. वहीं जमीर में डाकू बने थे.
1980 से 90 के दशक में फिल्मों में उन्हें सीनियर पुलिस का रोल दिया जाने लगा. उन्होंने DSP और DIG बने थे. 2001 में वो फिल्म कसम में आखिरी बार पुलिसवाले बने थे. इसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले ली. वो 84 की उम्र में 2013 में दुनिया छोड़कर चले गए.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News