Jaat Box Office Collection: सनी देओल की जाट ने सिनेमाहॉल में आते ही धमाल मचा दिया. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ ओपनिंग की और साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई.
साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन और पुष्पा 2 के प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने मिलकर सनी देओल को उसी रूप में दर्शकों के सामने पेश किया जिस रूप में उनके फैंस उन्हें देखना चाहते थे.
जाट ने क्यों की बंपर ओपनिंग
जाट ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 9.68 करोड़ रुपये की कमाई की. इसकी सबसे बड़ी वजह खुद सनी देओल हैं क्योंकि गदर 2 के बाद उनका स्टारडम लौट आया है. लेकिन यहां हम आपको बताते हैं कि जाट ने इतनी बढ़िया ओपनिंग कैसे की और सबसे ज्यादा कमाई देश के किन इलाकों से हुई ये भी जानेंगे.
इसके लिए सैक्निल्क पर उपलब्ध फिल्म की ऑक्युपेंसी यानी किसी थिएटर में कितने लोग फिल्म देखने गए, इसे देखते हैं. बता दें कि ये डेटा पहले दिन का है.
कहां जाट के सबसे ज्यादा शो
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म के सबसे ज्यादा शो दिल्ली एनसीआर में चले. पहले दिन फिल्म के 1472 शो यहां लगे थे, तो वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई रहा जहां ओपनिंग डे पर 984 शो चलाए गए. इसके अलावा, तीसरे नंबर पर 685 शो के साथ अहमदाबाद है. यानी फिल्म ने सबसे ज्यादा रुपया भी इन्हीं शहरों से कमाया.
दिन में किस टाइम सबसे ज्यादा लोगों ने देखा ‘जाट’ को?
जाट देखने के लिए मॉर्निंग शोज में कम लोग आए. जयपुर छोड़कर किसी भी शहर में 15 प्रतिशत भी ऑक्युपेंसी भी नहीं पहुंची. हालांकि, जयपुर में सुबह ही 25 प्रतिशत थिएटर भरे रहे. इसके अलावा दोपहर और शाम में लोग हर शहर में बढ़े और सबसे ज्यादा ऑक्यपेंसी एनसीआर, जयपुर और लखनऊ में रही.
रात में फिल्म को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा. इस मामले में जयपुर 45 प्रतिशत के साथ हिंदी भाषी क्षेत्रों में सबसे आगे रहा. तो वहीं एनसीआर के थिएटर्स में 23 प्रतिशत सीटें भरीं.
अगर साउथ की बात करें तो नंबर वन पर बेंगलुरु रहा, जहां फिल्म के सिर्फ 17 शो थे और यहां थिएटर्स 75 प्रतिशत तक भरे रहे. दूसरे नंबर पर बेंगलुरु रहा जहां 27 प्रतिशत ऑक्युपेंसी रही. यानी ओवरऑल फिल्म को देखने के लिए रात में सबसे ज्यादा दर्शक उमड़े.
ओवरऑल आक्युपेंसी कहां रही ज्यादा
ओवरऑल ऑक्युपेंसी की बात करें तो इस मामले में सबसे आगे दिल्ली एनसीआर रहा. यहां ओवरऑल 19 प्रतिशत ऑक्युपेंसी रही और शो 1472 थे. तो वहीं दूसरे नंबर पर 19 प्रतिशत की ही ऑक्युपेंसी के साथ चंडीगढ़ रहा जहां जाट के 153 शो थे.
जाट की बढ़ेगी कमाई
जाट आज दूसरे दिन के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. हालांकि, आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े पहले दिन से कम रहे, लेकिन शनिवार, रविवार और सोमवार की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिलेगा और फिल्म की कमाई में और इजाफा हो सकता है. उम्मीद है कि फिल्म इन्हीं दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News