Jaat Controversy: सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म में एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया था और इसे लेकर फिल्म की टीम के कई लोगों पर मामला तक दर्ज हो गया. ऐसे में अब मेकर्स ने समझदारी दिखाते हुए ‘जाट’ से विवादित सीन हटा दिया है. मेकर्स ने इसकी जानकारी देते हुए सभी दर्शकों से माफी भी मांगी है.
‘जाट’ के प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया है कि फिल्म से विवादित सीन हटा दिया गया है. पोस्ट में लिखा है- ‘फिल्म के एक खास सीन को लेकर काफी आलोचना हुई है. इस सीन को तुरंत फिल्म से हटा दिया गया है. हमारा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.’
प्रोडक्शन हाउस ने आगे लिखा है- ‘हमें इसपर गहरा अफसोस है और हमने फिल्म से सीन को हटाने का कदम उठाया है. हम उन सभी से ईमानदारी से माफी मांगते हैं जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है.’ बता दें कि ‘जाट’ में एक सीन था जिसमें फिल्म के विलेन रणदीप हुड्डा का किरदार चर्च के अंदर क्रूस के नीचे और पवित्र मंच के ठीक ऊपर खड़ा था, इस दौरान लोग प्रार्थना कर रहे है. फिल्म के इसी सीन पर ईसाई धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया था जिसे मेकर्स ने अब हटा दिया है.
विवाद पर क्या बोले थे ‘जाट’ डायरेक्टर?
हाल ही में ‘जाट’ के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने फिल्म को लेकर मचे बवाल पर रिएक्ट किया था. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा था- ‘सोशल मीडिया पर, हर किसी के पास अपना फोन और अपने विचार होते हैं. उदाहरण के लिए, मैं भगवान बालाजी से प्यार करता हूं, लेकिन जब भगवान की बात आती है, तो भी लोग किसकी पूजा करते हैं, इस बारे में अलग-अलग राय रखते हैं. इसी तरह, जब लोग फिल्में देखते हैं, तो उनके कई अलग-अलग विचार होते हैं. वहां बहुत सारे दिमाग होते हैं.’
‘मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता’
गोपीचंद मालिनेनी ने आगे कहा था- ‘आज, हर किसी के पास अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंच है और वे सभी अपने विचार शेयर कर रहे हैं. मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता. आपको वही करना चाहिए जो आपको लगता है, जो आपको पसंद है, और आपका ध्यान किस पर है. बस उसी फ्लो के साथ चलें.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News