Housefull 5 Teaser Down: हाउसफुल 5 अभी रिलीज भी नहीं हुई और अक्षय कुमार की फिल्म के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं. इस साल दो फिल्में लेकर आ चुके अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाए.
अब जब वो मचअवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 के साथ वापसी करने ही वाले थे कि उनके साथ-साथ मेकर्स के लिए भी एक स्पीडब्रेकर आ चुका है.
क्या हुआ है हाउसफुल 5 के साथ
दरअसल फिल्म का टीजर 30 अप्रैल को रिलीज हुआ था. आखिरकार अरसे बाद अक्षय की फिल्म का टीजर देखकर फैंस खुश ही हुए थे कि एक बुरी खबर आ गई.
एम9 न्यूज ने अपनी स्टोरी में लिखा है कि अचानक मोफ्यूजन स्टूडियो ने फिल्म पर कॉपीराइट क्लेम कर दिया है और इसके बाद फिल्म का ऑफिशियल टीजर यूट्यूब से हटा दिया गया है. ये एक बड़ा झटका है. लेकिन फिलहाल फिल्म का टीजर क्यों हटाया गया है इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
क्या कहना है मेकर्स का
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म से जुड़े लोगों ने किसी भी कॉपीराइट उल्लंघन से इनकार किया है और कहा है कि फिलहाल वीडियो को तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से हटाया गया है. बता दें कि प्रोडक्शन हाउस मोफ्यूजन स्टूडियोज ने भी इस संबंध में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म का पहला टीजर आने के बाद उम्मीदें बंधी थीं, टीजर को हटाने के बाद अब सवाल भी उठने लगे हैं. अब खैर ये तो भविष्य ही बताएगा कि फिल्म का टीजर यूट्यूब से क्यों हटाया गया है. बता दें कि फिल्म का टीजर अब भी इंस्टाग्राम पर मौजूद है.
हाउसफुल 5 के बारे में
हाउसफुल 5 इंडिया की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म होने वाली है. 6 जून को रिलीज होने के लिए तैयार इस फिल्म को कोईमोई के मुताबिक, 375 करोड़ में तैयार किया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े जैसे तमाम जाने-माने चेहरे हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News