जलकर खाक हो रहा हॉलीवुड, आपके फेवरेट इन स्टार्स के घर भी हुए राख!

0
10
जलकर खाक हो रहा हॉलीवुड, आपके फेवरेट इन स्टार्स के घर भी हुए राख!

Hollywood Fire: हॉलीवुड हिल्स में गुरुवार की सुबह आग बेकाबू हो गई. लॉस एंजिल्‍स के इतिहास की सबसे भयानक जंगल की आग पूरे शहर में फैल गई और अमेरिकी फिल्‍म इंडस्ट्री का मशहूर गढ़ भी इससे नहीं बच पाया. सूखी, तूफानी हवाओं ने आग बुझाने के काम में बाधा डाली और लपटें फैल गईं.

फिल्मी सितारों और मशहूर हस्तियों के घर भी आग से नहीं बच पाए. आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और शोबिज लैंडमार्क को अपनी चपेट में ले लिया.

कई बड़े हॉलीवुड एक्टर्स ने खो दिए अपने घर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल और एडम ब्रॉडी उन मशहूर हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी घातक जंगल की आग में अपने घर खो दिए हैं.

निक्सन और कैसीनो जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता जेम्स वुड्स, ने सीएनएन को रोते हुए पैसिफिक पैलिसेड्स प्रॉपर्टी की तबाही का हाल बताया. उन्होंने कहा, ‘एक दिन आप पूल में तैर रहे होते हैं और अगले दिन सब कुछ खत्म हो जाता है.’

वहीं पेरिस हिल्टन ने कहा कि उन्होंने मालिबू में अपना घर खो दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “अपने परिवार के साथ बैठकर, समाचार देखते हुए, लाइव टीवी पर मालिबू में अपने घर को जलते हुए देखना कुछ ऐसा है जो किसी को भी कभी नहीं देखना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “यह वह घर है जिससे हमारी बहुत सारी अनमोल यादें जुड़ी हैं… मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ इस आग से प्रभावित हर परिवार के साथ हैं.”

आग की वजह से बेघर हुए लाखों लोग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिल्स में पांच जगह आग अभी भी भड़की हुई है. 137,000 से अधिक लोग अब तक अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं. कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं.

इस क्षेत्र में सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स में लगी है; उसके बाद ईटन की हालत भी बेहद खराब है. सनसेट, हर्स्ट और लिडिया की आग अभी भी सक्रिय हैं. लगभग 2,000 इमारतें-घर नष्ट हो चुकी हैं और यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

तेज हवाओं और शुष्क परिस्थितियों के कारण आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक फायर चीफ ने बताया कि आग पर काबू पाने की ‘शून्य संभावना’ है.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राहत और बचाव कामों पर ध्यान देने के लिए अपना इटली दौरा रद्द कर दिया है. हजारों विस्थापित लोग इस बात की चिंता में डूबे हैं कि उनके घर आग की लपटों से बच गए हैं या नहीं.

और पढ़ें: Nora Fatehi को जान बचाने के लिए छोड़ना पड़ा लॉस एंजिल्स, बोलीं- ‘उम्मीद है कि मैं यहां से निकल पाऊं’

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here