Hera Pheri एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल में ही बेहद गुस्से में दिखे. उनका ये गुस्सा उनके बेटे अहान शेट्टी को लेकर फैलाई जा रही नेगेटिव खबरों की वजह से बार आया. उन्होंने गुस्से में उन लोगों को खरी खरी सुनाई जो उनके बेटे को लेकर नेगेटिव कैंपेन चला रहे हैं.
सुनील शेट्टी ने धमकी देते हुए ये तक कह दिया कि वो हर उस शख्स को बेनकाब कर देंगे जो उनके बेटे अहान की छवि खराब करने के लिए जिम्मेदार हैं. यहां तक उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सबके नाम सामने लाने की बात तक कह दी है. चलिए जानते हैं कि सुनील शेट्टी ने क्या-क्या कहा है.
सुनील शेट्टी ने गुस्से में क्या कहा?
सुनील शेट्टी ने जूम एंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्यू में बताया कि अहान ने बॉर्डर 2 चुनी जिस वजह से कुछ लोगों को बुरा लगा क्योंकि अहान ने उनकी फिल्म को नहीं चुना. सुनील ने ये भी कहा कि ऐसी नेगेटिव रिपोर्ट्स से अहान को नुकसान हुआ और उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से बाहर तक निकाल दिया गया.
बॉर्डर 2 पर क्या बोले सुनील
सुनील ने ये भी कहा कि बॉर्डर 2 के लिए अहान ने बहुत कुछ छोड़ा है. बॉर्डर की वजह से बहुत सी फिल्में उनके हाथ से निकल गईं. सुनील ने कहा, ”अहान को ब्लेम किया गया है कि उसके साथ बहुत लोग चलते हैं. अहान को लेकर बहुत कुछ बोला गया है. बता दूं कि अहान का बाप आज भी आधी चीजें अपने पैसों से करता है.”
इसके अलावा, सुनील ने ये भी बताया, ”मैं प्रोड्यूसर का खाना नहीं खाता हूं, मेरा खाना भी घर से ही आता है. अहान उस घर से आता है. आज तक मैंने बात नहीं की. आज बता रहा हूं. अहान बॉर्डर करना चाहता था और लोग चाहते थे कि वो ना करे. इसलिए ऐसी बातें की गईं.”
जिनकी धज्जियां उड़ानी हैं उड़ा दूंगा- सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी इतने गुस्से में थे कि उन्होंने ये तक कह दिया कि मेरे बेटे के बारे में बहुत कुछ लिखा गया है. मेरे लोग भी इसी इंडस्ट्री में हैं क्योंकि मेरे अच्छे रिलेशनशिप हैं. जिस दिन चीजें आगे बढ़ीं मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जिनकी धज्जियां उड़ानी हैं उड़ा दूंगा. सुनील शेट्टी ने आगे कहा- ‘मुझे पता है कि किन लोगों ने उसके साथ क्या किया है. लेकिन मैंने कभी कंन्फ्रंट नहीं किया.’
अहान की तारीफ में क्या बोले सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने बेटे अहान की तारीफ करते हुए कहा, ”ये बच्चा बॉर्डर पर बहुत मेहनत करता है. वो लड़का इन्साइक्लोपीडिया बन गया है. उसे सब पता है. उसे देश के बारे में सब कुछ पता है. इस फिल्म की वजह से उसका बहुत कुछ छूटा है.”
बता दें कि साल 2021 में फिल्म तड़प से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले अहान बॉर्डर 2 में सनी देओल जैसे कई बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. सुनील शेट्टी ने इस फिल्म के पहले पार्ट में जान फूंकने वाली एक्टिंग से सबका दिल चुरा लिया था. अब उनके बेटे साल 2026 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में दिखेंगे.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News