हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर गुरुग्राम में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं. सिंगर गुरुग्राम सेक्टर 71 में अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से सोसाइटी से बाहर निकल रहे थे तब ही उनपर फायरिंग हुई. शूटर्स टाटा हैरियर गाड़ी से आए थे जो राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर दो राउंड फायर करके फरार हो गए.
राहुल फाजिलपुरिया की कार पर हुई इस फायरिंग में उनकी जान बाल बाल बची है. फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि कुछ समय पहले ही सिंगर से पुलिस सिक्योरिटी वापस ली गई थी जिसके बाद ये हादसा पेश आया है.
कुछ समय पहले तक थी हरियाणा पुलिस की सिक्योरिटी
- राहुल फाजिलपुरिया को कुछ समय पहले कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी गई थी.
- इस धमकी के बाद उन्हें पुलिस ने दो सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन जांच के दौरान कोई भी ऐसा तथ्य नहीं मिला जिसमें उन्हें धमकी देने का कोई सबूत पुलिस को मिल पाया है.
- इसी कारण से तीन महीने पहले राहुल फाजिलपुरिया को दिए गए सुरक्षाकर्मी वापस बुला लिए गए थे.
- सिंगर की गाड़ी पर गोली चलने की घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. शूटर्स का मकसद क्या था, पुलिस इसकी जांच कर रही है
- पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं और अपराधियों को पकड़ने के लिए सबूत इकट्ठा कर रही है.
पुलिस को नहीं हुई गोली चलने की पुष्टि
राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर SPR रोड पर गोली चलने की सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. हालांकि पुलिस को घटना स्थल पर अभी तक गोली चलने की घटना पुष्टि नहीं हुई है. इस पूरे घटना क्रम में कोई घायल है न ही किसी वाहन को कोई गोली लगी हैं. गुरुग्राम पुलिस की सीन ऑफ क्राइम की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है.
सांपों का जहर इस्तेमाल मामले में सामने आया था नाम
बता दें कि राहुल फाजिलपुरिया यूट्यूबर एल्विश यादव के कॉलाबोरेटर्स में से एक हैं. एक शूटिंग के दौरान कथित तौर पर सांपोंं और सांप का जहर इस्तेमाल करने के मामले में एल्विश के साथ फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था.
बॉलीवुड गानों को आवाज दे चुके हैं राहुल फाजिलपुरिया
सिंगर ने बॉलीवुड के कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है. इनमें फिल्म कपूर एंड संस का गाना कर गई चुल और शादी में जरूर आना का गाना पल्लो लटके शामिल है. राहुल फाजिलपुरिया ने लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी की सीट से चुनाव भी लड़ा था.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News