Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया पहुंची हैं. हर्षा रिछारिया की हर तरफ चर्चा हो रही है. खबरें हैं कि वो साध्वी बन गई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. महाकुंभ में वो रथ पर सवार होकर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने माथे पर तिलक लगाया था, फूलों की माला पहनी थी. उन्हें महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है.
हर्षा ने बताया कि वो 2 साल से साध्वी हैं. हर्षा ने महाकुंभ से कई सारे फोटो और वीडियोज शेयर किए हैं. इसके बाद से उनके पुराने फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इन फोटोज और वीडियोज में हर्षा को शॉर्ट ड्रेसेस में पोज और डांस करते हुए देखा जा सकता है.
वायरल हो रहे हर्षा के पुराने वीडियोज
एक वीडियो में वो शॉर्ट डेनिम ड्रेस और क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने लाउड मेकअप और कर्ली हेयरस्टाइल से लुक कंप्लीट किया. हर्षा को टैटू का भी शौक है. उन्होंने अपने पैर पर टैटू बनवाए हैं. हाई स्लिट ड्रेस से लेकर ऑफ शोल्डर आउटफिट तक में हर्षा को देखा जा सकता है. उनका स्टाइल स्टेटमेंट किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है.
हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वो एक पब्लिक फिगर, सोशल एक्टिविस्ट और इंफ्लुएंसर हैं. वो निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंद गिरी जी महाराज की शिष्या हैं. वो खुद को हिंदू सनातन शेरनी बुलाती हैं. हर्षा उत्तराखंड से हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये कोई साध्वी नहीं है. ये होस्ट हर्षा है. मुझे इन्होंने ब्लॉक किया हुआ है. मैंने इसके साथ में काम किया है. एक यूजर ने लिखा- चलो ये ही कर लेती हूं शायद वायरल हो जाऊं. एक ने लिखा- खुद का प्रचार करने के लिए आई है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News