इमरान हाशमी का नाम लेते ही प्यार भरे गानें, रोमांटिक सीन और हिट म्यूजिक एल्बम ख्याल में आ जाता है. ‘मर्डर’, ‘जहर’, ‘जन्नत’ जैसी फिल्मों से इमरान रातों रात एख पॉपुलर एक्टर बन गए. उनकी फिल्मों की खासियत सिर्फ उनकी धमाकेदार एक्टिंग ही नहीं बल्कि दमदार रोमांटिक सीन्स भी होती थी. इन्हीं सीन्स की वजह से उन्हें ‘सीरियल किसर’ का टैग मिला. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि इस टैग से इमरान बिल्कुल भी खुश नहीं थे.
इमरान को नहीं पसंद ‘सीरियल किसर’ का टैग
इमरान ने एक पुराने इंटरव्यू में इस टॉपिक पर बात करते हुए कहा था कि उन्हें इस टैग से कभी इतना लगाव नहीं रहा, लेकिन उन्होंने टाइम के साथ इसे एक्सेप्ट करना सीख लिया. इसी इंटरव्यू में वो आगे बताते हैं कि – ‘मुझे एहसास हो गया है कि सीरियल किसर का टैग मेरे नाम के साथ जुड़ चुका है और अब मैं इसके खिलाफ लड़ना नहीं चाहता.’
फैंस को रहता था फिल्म में इमरान के किस करने का इंतजार
उन्होंने आगे बताया कि फैंस और ऑडियन्स उनसे स्पेशल मोमेंट को लेकर एक उम्मीद लगाकर रखते हैं. इसी बात को लेकर उन्होंने फिल्म ‘तुम मिले’ का एक किस्सा शेयर किया. वो बताते हैं कि एक बार वो यही फिल्म थिएटर पर देख रहे थे और एक सीन में इमरान और सोहा अली खान अकेले होते हैं.
आमतौर पर ऐसे सीन में उनका हर कैरेक्टर एक्ट्रेस को किस करता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. तभी वहां उनके पास बैठे एक ऑडियन्स को कहते सुना – ‘इमरान हाशमी इस सीन में बीमार था क्या?’
किसिंग सीन को लेकर इमरान के पर्सनल लाइफ पर हुआ असर
लेकिन इमरान का ऐसे कैरेक्टर का असर उनके पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा. इमरान ने खुलासा किया था कि उनकी फैमिली उनके ऐसे अतरंगी सीन्स से परेशान होती थी. खासकर उनकी पत्नी और पिता को प्रॉब्लम होती थी.
उन्होंने कहा कि – ‘मेरी पत्नी और मेरे पिता को मेरे हर बार के ऐसे सीन से प्रॉब्लम होने लगी थी, लेकिन वो जानते हैं कि यह मेरे प्रोफेशन का एक चॉइस है. उन्हें यह पसंद नहीं आता था, लेकिन वो इसे समझते हैं.’
इमरान के फैंस आज भी उनके काम को करते हैं बेहद पसंद
उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में नजर आए थे. आज भले इमरान पहले की तरह सीन में नजर नहीं आते, लेकिन फैंस उनके हर काम को आज भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News