Grammy 2025: ग्रैमी दुनिया के सबसे फेमस म्यूजिक अवॉर्ड्स में से एक है. दुनियाभर में शानदार म्यूजिक को यहां पर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. इस बार ग्रैमी सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. ग्रैमी के रेड कार्पेट पर रैपर कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेंसरी ने कुछ ऐसा किया कि जिसके बाद उन्हें इवेंच से बाहर निकाल दिया.
एक सूत्र ने पेज सिक्स डॉट कॉम को बताया कि पुलिस अधिकारियों ने दोनों को बाहर निकाल दिया जब उन्होंने “कारपेट पर एक क्रेजी आउटफिट मोमेंट” किया, जो “वल्चर्स एल्बम कवर की नकल करने का प्रयास” था. वेस्ट के 2024 के “वल्चर्स 1” एल्बम कवर पर सेंसरी को केवल थाई से ऊंचे जूते और पीछे एक छोटे कपड़े में पीछे की ओर खड़ा दिखाया गया था.
पुलिस ने किया बाहर
कान्ये वेस्ट और बियांका की इस हरकत के बाद इवेंट से बाहर निकल गए. सोशल मीडिया पर इनकी वीडियो खूब वायरल हो रही है.
वेस्ट और सेंसरी, जिनकी शादी 2022 में हुई थी. इनको बाद में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना छोड़ते हुए और सिल्वर क्रोम कार में जाते हुए देखा गया. ग्रैमी अवार्ड्स के प्रवक्ता ने इस विवाद पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
कई आउटलेट्स ने बताया कि वेस्ट को सर्वश्रेष्ठ रैप सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किए जाने के कारण दोनों को शो में आमंत्रित किया गया था. जानकारी के अनुसार रैपर कान्ये को अमेरिकी गायक टाई डॉला साइन के साथ ‘कार्निवल’ में सहयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ रैप गीत के लिए नामांकित किया गया था.
हालांकि, यह अवॉर्ड केंड्रिक लैमर के स्मैश ड्रेक डिस ट्रैक ‘नॉट लाइक अस’ को मिला. ग्रैमी अवॉर्ड्स की विनर की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. भारतीय-अमेरिकी सिंगर और एंटरप्रेन्योर चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगिरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. चंद्रिका टंडन की ग्रैमी जीतने के बाद से खूब तारीफ हो रही है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News