Superstar Wife Drinks Alcohol: बॉलीवुड में एक्टर हो या एक्ट्रेस, शादी, पार्टी और आम दिनों में भी उनके लिए शराब पीना आम बात है. लेकिन एक सुपरस्टार ऐसे हैं जिनकी वाइफ का एक्टिंग की दुनिया से कोई वास्ता नहीं है, हालांकि वे फिर भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में खुद सुपरस्टार की बीवी ने खुलासा किया है कि वे खूब शराब पीती हैं और एक बार तो ने पूरी बोतल ही गटक गई थीं.
हम जिनकी बात कर रहे हैं वो सुपरस्टार की वाइफ सुनीता आहूजा हैं. सुनीता ने कर्ली टेल्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कहा- जब मेरे बच्चों का बर्थडे होता है तो मैं बहुत खुश होती हूं. जैसे कि हाल ही में यश का लॉन्च था तो मैंने तो मैं इतनी खुश थी कि पूरी बोतल पी ली. यहां तक कि कभी इंडिया और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच होता है तो भी एक पूरी बोतल पी लेती हूं.
12 साल से अकेले बर्थडे मना रहीं सुनीता
सुनीता ने आगे कहा- ‘मैं हर रोज नहीं पीती, सिर्फ संडे को पीती हूं, ये मेरा चीट डे है. मैं अपना बर्थडे अकेले मनाती हूं और रात को ड्रिंक करती हूं. लेकिन दिन भर भगवान की पूजा भी करती हूं. इतने साल मैंने बच्चों को दिए और अब वो बड़े हो गए हैं अब मैं अपने लिए जीना चाहती हूं. इसलिए मैं अपने हर बर्थडे पर अकेले जाती हूं, 12 साल हो गए है. कभी मैं गुरुद्वारे, माता के मंदिर या किसी और मंदिर जाती हूं. जैसे ही 8 बजते हैं, बोतल खोलकर अकेले केक काटकर दारू पी लेती हूं. मैं पूजा-पाठ करके इसे बैलेंस भी करती हूं. मैं अकेले एंजॉय करती हूं क्योंकि जन्म होता है तो अकेले, मरते हो तो भी आप अकेले.’
शराब के लिए क्रिश्चियन बन गई थीं सुनीता
इससे पहले भी सुनीता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि महज शराब के लिए उन्होंने बचपन में क्रिश्चियन धर्म अपना लिया था. उन्होंने कहा था- ‘मैंने बचपन में सुना था यीशु के खून में वाइन है और फिर मैंने मन में सोचा वाइन का मतलब है शराब. मैं हमेशा से बहुत चालाक थी और शराब पीने में कोई बुराई नहीं है. बस थोड़ी सी शराब पीने के लिए मैंने खुद को ईसाई बना लिया.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News