क्यों हुई थी गोविंदा और डेविड धवन की लड़ाई, एक्टर की पत्नी सुनीता ने असली वजह बताई

Must Read




Sunita Ahuja On Govinda David Dhawan Fight: गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी एक समय हिंदी सिनेमा में काफी चर्चा में रही थी. दोनों की जोड़ी ने ढेरों हिट फिल्में दी थी. 90 के दशक में डेविड और गोविंदा की जोड़ी खूब पसंद की गई. हालांकि बाद में दोनों दिग्गजों के बीच मनमुटाव हो गया था.

कई हिट फिल्में देने के बाद गोविंदा और डेविड धवन अलग हो गए थे. बाद में दोनों ने साथ काम नहीं किया. दोनों के बीच सालों तक मनमुटाव रहा था. कुछ सालों पहले ही दोनों का पैचअप भी हो गया था. गोविंदा और डेविड के झगड़े की कई वजह सामने आई. हालांकि अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंदा और डेविड की लड़ाई की असली वजह बताई है.

सुनीता बोलीं- एक्टर को पता होना चाहिए उनका समय कब खत्म हो गया है


‘पॉडकास्ट टाइम आउट विद अंकित’ में सुनीता आहूजा ने कहा कि, ‘मेरे हिसाब से एक्टर को पता होना चाहिए कि उनका कब समय खत्म हो गया है. आप 90 के दशक के टॉप स्टार थे, लेकिन अगर आप अब भी 90के दशक वाली दुनिया में ही रहना चाहते हैं तो यह काम नहीं करने वाला.’

डेविड चाहते थे गोविंदा अक्षय-अमिताभ की तरह सेकेंड लीड रोल करें

सुनीता ने आगे बताया कि, ‘डेविड ने उनसे कहा होगा कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की तरह उन्हें भी सेकंड लीड रोल करने चाहिए. प्रॉब्लम आपके आसपास के लोग भी होते हैं. वे आपके दिमाग में कहानी भरते रहते हैं. कहते हैं कि आप हीरो हैं इसलिए उसी तरह के रोल करने चाहिए, लेकिन यह काम नहीं करता. आपको ट्रेंड के साथ ही रहना चाहिए.’

गोविंदा को पसंद नहीं आया डेविड का आइडिया

सुनीता ने आगे बताया कि, ‘संभवतः गोविंदा को सेकंड लीड का मेडिसिन पसंद नहीं आया, क्योंकि 90 के दशक में उन्होंने डेविड के साथ सोलो हिट फिल्में ही दी थीं. इसलिए शायद वह इसे स्वीकार नहीं कर पाए, कि ‘मैं अक्षय या किसी और के बाद’ सेकंड लीड क्यों रहूं’, इसलिए उनके बीच इस पर प्रशंसा हुई. मुझे नहीं लगता कि डेविड गलत थे और गोविंदा भी अपनी जगह सही थे, क्योंकि उन्होंने पहले कभी लीड रोल नहीं किया था.’

यह भी पढ़ें: मसाबा गुप्ता के पिता विवियन रिचर्ड्स को झेलना पड़ा नस्लवाद का दर्द, एक्ट्रेस के होने वाले बच्चे को लेकर भी लोग देते है ऐसी सलाह







Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -