सनी देओल से पहले गोविंदा को ऑफर हुई थी ‘गदर’, जानें क्यों की रिजेक्ट

Must Read

Gadar Kissa: फिल्म ‘गदर-एक प्रेमकथा’ ना सिर्फ अपने दौर की बंपर हिट फिल्म साबित हुई थी बल्कि इसके दूसरे पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर वैसा ही गदर मचाया. इस फिल्म ने ना सिर्फ सनी देओल और अमीषा देओल के स्टारडम को आसमान पर पहुंचाया था बल्कि ये फिल्म आज भी दर्शकों के लिए खास है.

सनी देओल से पहले गोविंदा को ऑफर हुई थी गदर’?

फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा और सनी देओल की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही लेकिन इस फिल्म को लेकर एक्टर गोविंदा ने एक खुलासा किया था. गोविंदा ने कहा था कि उन्होंने इस फिल्म की कहानी सुनते ही इसे ठुकरा दिया था. दरअसल एक डांस रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट ने गोविंदा से सवाल किया था कि आपने क्यों ये फिल्म रिजेक्ट की थी और इसके बंपर हिट साबित होने के बाद आपको कैसा लगा था. इसे लेकर गोविंदा ने खुलकर जवाब दिया था.

गालियों की वजह से गोविंदा ने छोड़ी थी गदर

गोविंदा ने इसे लेकर कहा कि, ‘मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी थी. मैं ऐसे शख्स हूं जो किसी को गाली नहीं दे सकता. इस फिल्म में बहुत सारी गालियां थी, यहां तक कि देश को भी गाली दी गई थी. मैं ऐसी फिल्म में काम नहीं कर सकता. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस वाकये पर बात करते हुए कहा था कि गोविंदा कभी भी फिल्म के लिए फर्स्ट च्वाइस नहीं थे. अनिल शर्मा ने कहा था कि ये फिल्म सनी देओल के लिए ही लिखी गई थी.’

सनी देओल के लिए ही लिखी थी गदर’ – अनिल शर्मा

गोविंदा के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि, ‘फिल्म ‘महाराजा’ की शूटिंग के दौरान मैंने गोविंदा को ‘गदर’ की स्टोरी नैरेट की थी. हालांकि मैंने उन्हें बता दिया था कि ये फिल्म मैं सनी देओल को सुना चुका हूं. उस वक्त गोविंदा ने कहा था कि मैं ऐसी फिल्म में कभी काम नहीं कर सकता. इस फिल्म में बहुत हिंदू-मुसलमान वाला मुद्दा है.’

साल 2001 में रिलीज हुई थी ‘गदर’

फिल्म ‘गदर’ की बात करें तो साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म को बनाने में करीब 19 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. वहीं इस फिल्म ने देश में 76 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 133 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

Celebs Spotted: कियारा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, तो IIFA के लिए जयपुर पहुंचीं माधुरी दीक्षित, देखें तस्वीरें

 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -