मशहूर Punjabi singer,Girik Aman ने हमारे साथ एक खास बातचीत की जिसमें उन्होंने Rappers के बीच हुई controversies की बहुत बातें बताई. उन्होंने Honey singh के शराब वाले गानों पर हुई टिप्पणी पर बात की. Girik ने कहा कि गाने हमेशा आस पास का माहौल देखकर बनाये जाते हैं. उन्होंने एक example देकर इस बात को explain भी किया, और कहा कि अगर शराब माहौल में रहेगी तो गाने भी बनेंगे. उन्होंने Diljit Dosanjh की statement पर हामी भरते हुए यह भी कहा कि शराब के stores अगर बंद कर दिए जाये तोह वह भी उस पर गाने बनाना बंद कर देंगे. Girik Aman ने यह भी कहा कि शराब के उपाए गाने बनाने का दौर बहुत पहले से चला आ रहा है और इन सब के लिए केवल Honey singh को गलत बोलना सही नहीं है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News