Geeta Basra- Harbhajan Singh Production House: एक्ट्रेस गीता बसरा अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद अब एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है. गीता ने अपने पति हरभजन सिंह से साथ अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है. हाल ही में कपल ने प्रोडक्शन हाउस के मुहूर्त से तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
गीता बसरा और हरभजन सिंह ने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘पर्पल रोज एंटरटेनमेंट’ की अनाउंसमेंट की है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं मुहूर्त की फोटोज में गीता ऑफ व्हाइट चिकनकारी क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने दिख रही हैं. वे और हरभजन सिंह साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में प्रोडक्शन हाउस का बोर्ड है जिसमें मुहूर्त की डेट 24 अप्रैल 2025 लिखी हुई है.
‘मैं एक प्रोड्यसूर के तौर पर प्रोडक्शन की…’
फोटोज शेयर करते हुए गीता बसरा ने कैप्शन में लिखा- ‘बड़ी मुस्कान, बड़े सपने और मेरे लिए एक नया टाइटल! हरभजन और मैंने “पर्पल रोज एंटरटेनमेंट” के तहत अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए ऑफिशियल तौर पर कैमरे रोल किए हैं. मैं एक प्रोड्यसूर के तौर पर प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं.’
नए प्रोजेक्ट को लेकर दिया बड़ा हिंट
गीता बसरा ने पोस्ट में आगे लिखा- ‘नए विचार, नई एनर्जी और बहुत सारा दिल बहुत जल्द आपके पास आने वाला है. अपनी आंखें खुली रखें, सवारी अभी शुरू हो रही है और ये पहले से ही प्योर जादू की तरह लग रहा है. आगे क्या होने वाला है, इसके बारे में और ज्यादा शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. देखते रहिए.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News