Re-Realse of Flims : सलमान खान और आमिर खान स्टारर फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ 25 अप्रैल को री-रिलीज हो रही है. फिल्म में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शहजाद खान, परेश रावल, शक्ति कपूर जैसे शानदार कलाकार हैं. यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी, लेकिन उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी
हालांकि बाद में यह कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म की श्रेणी में शामिल हो गई. यह सिर्फ इस फिल्म के साथ ही नहीं हुआ, जो पहले फ्लॉप हुई हो और बाद में उसे पर्दे पर उतारा गया. ऐसी कई फिल्में हैं, जो फ्लॉप होने के बाद हिट हो गईं
लैला मजनू जिसमें अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी ने किरदार निभाया है
लैला मजनू- साजिद अली की फिल्म ‘लैला मजनू’ साल 2018 में रिलीज हुई थी, लेकिन उस वक्त इसे दर्शकों का इतना प्यार नहीं मिला, लेकिन जब इसे 9 अगस्त, 2024 को दोबारा रिलीज किया गया तो इस फिल्म ने शानदार कमाई की. यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक्टर अविनाश तिवारी ने कैस भट्ट और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने लैला का किरदार निभाया.
View this post on Instagram
तुम्बाड हॉरर फिल्म सितंबर 2024 में दोबारा रिलीज हुई
तुम्बाड- 2018 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ उस वक्त बुरी तरह फ्लॉप हुई. बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई, लेकिन जब इसे 13 सितंबर 2024 को दोबारा रिलीज किया गया तो दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया. फिल्म के कलेक्शन ने सभी को चौंका कर रख दिया. फिल्म में एक्टर सोहम शाह ने विनायक राव का किरदार निभाया.
सनम तेरी कसम पर्दे में ज्यादा कुछ कमाल नहीं पाई जिसे दोबारा री रिलीज किया गया
सनम तेरी कसम- एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ साल 2016 में रिलीज हुई थी, लेकिन उस वक्त यह पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप रही, लेकिन इस साल वैलेंटाइन के मौके पर इस फिल्म को 7 फरवरी को री-रिलीज किया गया.
जाने भी दो यारो 2 नवंबर 2012 को री रिलीज की गई
जाने भी दो यारो – निर्देशक कुंदन की क्लासिक कॉमेडी फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ 12 अगस्त 1983 में रिलीज हुई थी, लेकिन उस वक्त यह दर्शकों के मन में कुछ खास जगह नहीं बना पाई थी. 2 नवंबर 2012 को इस फिल्म को जब री-रिलीज किया गया, तो भारी संख्या में दर्शक फिल्म को देखने सिनेमाघरों में पहुंचे. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, रवि बस्वानी, पंकज कपूर और सतीश शाह जैसे अभिनेता शामिल हैं. फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली. आज भी कॉमेडी जॉनर में हिंदी सिने जगत की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानी जाती है.
ये भी पढ़े : Jaat Box Office Collection Day 16: बॉलीवुड की सिर्फ 3 फिल्में बना पाईं ये बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, सनी देओल की ‘जाट’ होगी चौथी
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News