Sharda Sinha Admitted Aiims: जानी मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी तबियत खराब है. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने एबीपी न्यूज़ से फ़ोन पर बात करते हुए बताया कि मां को साल 2017 से Multiple Myeloma (एक प्रकार का बोन मैरो कैंसर) की बीमारी से ग्रस्त हैं.
शारदा सिन्हा की हालत नाजुक
शारदा काम के बीच में नियमित चेक-अप कराने के लिए वे अक्सर दिल्ली आया करती थीं. इसी दौरान एक दिन उनकी तबीयत अचानक से काफ़ी बिगड़ गई. अंशुमन ने बताया कि मां शारदा सिन्हा 22 अक्टूबर से वो एम्स में भर्ती हैं. उनकी हालत काफ़ी नाज़ुक है और डॉक्टर उन्हें बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है 71 वर्षीय शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी में लोकगीत गाने के लिए बेहद मशहूर हैं. शारदा सिन्हा छठ से जुड़े अनेक लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज़ दे चुकी हैं. छठ के मौके पर सबसे ज़्यादा डिमांड शारदा सिन्हा और गीतों की हुआ करती है. उनका सॉन्ग कांच ही बांस के बहंगिया बहुत पॉपुलर है. छठ के मौके पर ये गाना बहुत बजता है.
इसी साल 21 सितम्बर को शारदा सिन्हा के पति ब्रज किशोर का 80 साल की उम्र में ब्रेम हैमरेज से निधन हो गया था. बेटे अंशुमन ने बताया कि मां शारदा सिन्हा को पापा के गुज़र जाने का गहरा सदमा लगा था. उसके बाद से उनकी हालत काफ़ी बिगड़ती चली गई.
सलमान की फिल्म के लिए भी गाया गाना
शारदा सिन्हा ने 1989 में आई सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर सुपरहिट फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ में एक गाना ‘कहे तोसे सजना’ भी गाया था जो काफ़ी लोकप्रिय हुआ था. उन्होंने ‘गैग्स ऑफ़ वासेपुर 2’ का लोकप्रिय गाना ‘तार बिजली से पतले हमारे पिया’ और इनके अलावा और भी कुछ गाने हिंदी फ़िल्मों के लिए गाये थे.
अंशुमन ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा कल स्वयं एम्स आकर अस्पताल के अधिकारियों से शारदा सिन्हा के इलाज का जायजा लेने वाले थे. मगर प्लान में चेंज होने के कारण वो अस्पताल नहीं आ सके. फिर उन्होंने एम्स के डायरेक्टर को फ़ोन कर शारदा सिन्हा के इलाज संबंधी जानकारी हासिल की और उनके बेहतरीन इलाज की व्यवस्था करने के लिए कहा.
अभी तक एम्स की ओर से कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News