Final Destination Bloodlines Box Office Collection Day 8: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर केसरी 2, जाट और रेड 2 जैसी फिल्में पहले ही बवाल मचा रही थीं, इसी बीच एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल पड़ा. लोग रील्स बनाकर डरावने रील्स बनाकर बताने लगे कि ये फिल्म देखने के बाद उनकी हालत खराब है. इस फिल्म का नाम है फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स.
इस सीरीज की पहली फिल्म साल 2000 में आई थी और लोगों ने हॉरर का नया रूप देखा था. एक ऐसी फिल्म जिसमें न तो कोई भूत है और न ही कोई चुड़ैल, इसके बावजूद वो आत्मा को अंदर तक कांपने पर मजबूर कर देती है. इसी फिल्म का छठवां पार्ट 15 मई को इंडिया में रिलीज हुआ और रिलीज होते ही सुपरहिट प्रदर्शन करने लगा. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने इंडिया और वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की है.
फाइनल डेस्टिनेशन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फाइनल डेस्टिनेशन ने सैक्निल्क के मुताबिक, इंडिया में पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन 5.35 करोड़ और 6 करोड़ रही. चौथे दिन फिल्म की कमाई और बढ़ी और ये बढ़कर 6.6 करोड़ हो गई.
पांचवें, छठवें और सातवें दिन फिल्म ने 2.75 करोड़, 2.85 करोड़ और 2.09 करोड़ कमाए. वहीं आज फिल्म ने रात 10:30 बजे तक 2.15 करोड़ कमाते हुए टोटल 32.29 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं.
फाइनल डेस्टिनेशन का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई
फाइनल डेस्टिनेशन को रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 50 मिलियन डॉलर में बनाया गया है. अगर इसे रुपये में कन्वर्ट करें तो ये करीब 429 करोड़ होता है. वहीं सैक्निल्क पर उपलब्ध फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई से जुड़े डेटा के मुताबिक, इसने 1000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. साफ है कि ये फिल्म सिर्फ एक हफ्ते में पुष्पा 2 और छावा जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ चुकी है.
इतनी कमाई तब है जब फिल्म की 7वें और 8वें दिन की कमाई से जुड़ा डेटा अभी आया नहीं है. जाहिर है कल तक ये डेटा आने के बाद ये कमाई 1100-1200 करोड़ या इसके ऊपर तक पहुंच सकती है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News