Fateh Leaked Online In HD Quality: सोनू सूद स्टारर फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को पर्दे पर आई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर स्लो ओपनिंग ली है और एवरेज परफॉर्म कर रही है. इस बीच सोनू सूद और मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. अभी ‘फतेह’ को पर्दे पर आए चार ही दिन हुए हैं और फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. लोग फिल्म को अलग-अलग साइट्स से एचडी क्वालिटी में फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘फतेह’ का पायरेटेड वर्जन सिनेमाघरों में आने के बाद ही ऑनलाइन लीक हो गया था. ‘फतेह’ का पायरेटेड वर्जन अलग-अलग साइट्स पर अलग-अलग क्वालिटी में अवेलेबल है. सोनू सूद की ये एक्शन फिल्म अब 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD जैसे अलग-अलग फॉर्मेट में फिल्मजिल्ला, मूवीरूल्ज, टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स जैसे वेबसाइटों पर स्टीम हो रहा है.
कानूनन अपराध है पायरेसी
बता दें कि 1957 के कॉपीराइट एक्ट के तहत, पायरेसी एक क्राइम है. भारत में पायरेसी के खिलाफ नियम काफी सख्त हैं. इस मामले में शामिल आरोपी को कड़ी सजा भुगतनी पड़ सकती है. इसमें भारी जुर्माना से लेकर जेल की कैद तक शामिल है.
‘फतेह’ की स्टार कास्ट (Fateh Star Cast)
‘फतेह’ एक एक्शन फिल्म है जिसमें सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीस लीड रोल्स में हैं. फिल्म को खुद सोनू सूद ने ही डायरेक्ट किया है. ‘फतेह’ सोनू सूद का डायरेक्शव डेब्यू है. फिल्म को सोनाली सूद और उमेश केआर बंसल ने शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले बनाया है. सोनू और जैकलीन के अलावा फिल्म में विजय राज, नसीरुद्दीन शाह, दिब्येंदु भट्टाचार्य और प्रकाश बेलावाड़ी अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं.
‘फतेह’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Fateh Box Office Collection)
‘फतेह’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारत में 2.4 करोड़ रुपए से खाता खोला था. चार दिन में फिल्म ने अब तक कुल 7.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News