Ground Zero First Review: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्टर इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ देखी. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने आतंकवाद पर चोट करती फिल्म की तारीफ की.
नई दिल्ली के हाई-प्रोफाइल राजनयिक क्षेत्र चाणक्यपुरी में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. रविशंकर प्रसाद प्रीमियर में शामिल हुए और बीएसएफ जवानों, इमरान हाशमी और ‘ग्राउंड जीरो’ टीम के साथ फिल्म देखी.
क्या कहा रविशंकर प्रसाद ने
एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर रविशंकर प्रसाद ने लिखा, ” मैंने देशभक्ति से भरी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ देखी, जो बीएसएफ के बहादुर अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे जी के साहस और शौर्य की प्रेरणादायक कहानी है. यह फिल्म कश्मीर में एक खूंखार आतंकी और 2001 में संसद व अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी गाजी बाबा को मार गिराने के लिए उनके अदम्य साहस की कहानी है.”
उन्होंने आगे लिखा, “यह जानना और भी प्रेरणादायक है कि उनके शरीर में अभी भी गोलियां हैं, जो उनके शौर्य का प्रतीक हैं. फिल्म का निर्माण बहुत ही प्रभावशाली तरीके से किया गया है और यह 25 अप्रैल, 2025 को देशभर में रिलीज होने जा रही है. मैं सभी से आग्रह करूंगा कि इस फिल्म को जरूर देखें, क्योंकि यह न केवल मनोरंजन करती है बल्कि देशभक्ति की भावना को भी जगाती है.”
मैंने बहुत ही देशभक्ति से पूर्ण “ग्राउंड ज़ीरो” फिल्म देखी, जो बीएसएफ के वीर अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे जी के साहस और शौर्य की प्रेरणादायक कहानी है। यह फिल्म कश्मीर में एक खूंखार आतंकवादी और 2001 में संसद व अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी गाजी बाबा को मार… pic.twitter.com/kDe4IOoa3k
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 20, 2025
उन्होंने बताया कि फिल्म के सह-निर्माता उनके भांजे हैं. उन्होंने लिखा, ” इस फिल्म के सह-निर्माता के रूप में मेरी बहन के पुत्र अभिषेक कुमार और अन्य प्रतिष्ठित निर्माताओं का योगदान सराहनीय है. फिल्म देखने के दौरान हॉल में कीर्ति चक्र से सम्मानित एन.एन दुबे जी के साथ मुलाकात का अवसर मिला, मैंने उन्हें बधाई दी और उनके साहस का सम्मान किया. जय हिंद! यह फिल्म निश्चित रूप से देश के लिए उनके योगदान को याद दिलाएगी और प्रेरणा का स्रोत बनेगी.”
कब रिलीज होगी ग्राउंड जीरो
इससे पहले, 18 अप्रैल को फिल्म की श्रीनगर में रेड कार्पेट प्रीमियर और विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. 38 सालों में पहली बार किसी फिल्म की श्रीनगर में स्क्रीनिंग हुई है.
तेजस देवस्कर के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर विशाल रामचंदानी, सुंदीप सी. सिधवानी, अरहान बगाती, कासिम जगमगिया, निशिकांत रॉय और अभिषेक कुमार हैं. फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ इसी साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News