ED Sheeran India Tour 2025: एड शीरन के इंडिया टूर को लेकर भारतीय फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है. आज ही उनके इंडिया टूर के टिकट के लिए बुकिंग शुरू हुई थी जिसके टिकट कुछ ही सेकंड में बिक गए. 2025 में होने वाले इस कंसर्ट के टिकटों की बुकिंग आज शाम 4 बजे शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में ज्यादातर शहरों के टिकट बिक गए.
एड शीरन के इंडिया टूर कंसर्ट के टिकट चार कैटेगिरी में बंटी हुई है. ये स्टैंड, जनरल एडमिशन, जनरल एडमिशन प्लस और एचएसबीसी स्टार स्ट्रक लाउंज है. एड शीरन के कंसर्ट के अलग-अलग शहरों में टिकटों की कीमत अलग-अलग है. सबसे महंगे टिकट की कीमत 24 हजार रुपए हैं.
कब और कहां होगा एड शीरन का टूर?
इंग्लिश सिंगर का इंडिया टूर साल 2025 में 6 शहरों में होगा. ये शहर दिल्ली-एनसीआर, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, शिलॉन्ग और चेन्नई हैं. एड शीरन का इंडिया टूर 30 जनवरी 2025 को पुणे से शुरू होगा और 15 फरवरी को दिल्ली एनसीआर में खत्म होगा.
शहर | तारीख | वेन्यू |
पुणे | 30 जनवरी | यश लॉन्स |
हैदराबाद | 2 फरवरी | रामोजी फिल्म सिटी |
चेन्नई | 5 फरवरी | वाईएमसीए ग्राउंड |
बेंगलुरु | 8 फरवरी | एनआईसीई ग्राउंड्स |
शिलॉन्ग | 12 फरवरी | जेएन स्टेडियम |
दिल्ली-एनसीआर | 15 फरवरी | लेजर वैली ग्राउंड |
एड शीरन के टिकटों की कीमत
कंसर्ट के टिकटों के कीमत की बात करें तो पुणे में टिकट 3,500 रुपए से 24,000 रुपए के बीच बेचे जा रहे थे. हैदराबाद में टिकट की कीमत 3,500 रुपए (जनरल एडमिशन पी1), 8,500 रुपए (जनरल एडमिशन प्लस पी1), 9,500 रुपए (जनरल एडमिशन प्लस पी2) से 24,000 रुपए (एचएसबीसी स्टारस्ट्रक लाउंज) के बीच हैं. बेंगलुरु और गुड़गांव में स्टारस्ट्रक लाउंज की कीमत 28,000 रुपए है. वहीं शिलॉन्ग में सबसे महंगे टिकट 14,000 रुपए में बेचे गए.
मार्ट 2024 में एड शीरन ने किया था महालक्ष्मी रेसकोर्स में परफॉर्म
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News