अरुण गोविल के ‘रामायण’ में राजा दशरथ का किरदार निभाने से दीपिका हैरान, बोलीं- ‘मैं उन्हें राम

Must Read

Dipika Chikhlia On Ranbir Kapoor Ramayana: रामानंद सागर की लीजेंडरी रामायण (1987) में सीता की भूमिका को दीपिका चिखलिया ने अमर बनाने दिया था. वहीं अब दीपिका ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें रणबीर कपूर की एपिक के अपकमिंग एडेप्टेशन का हिस्सा बनने के लिए कभी कॉन्टेक्ट नहीं किया गया. उन्होंने कहा, “मुझसे कभी संपर्क नहीं किया गया, मुझे लगता है कि उन्होंने इस बारे में मुझसे बात करने की भी जहमत नहीं उठाई.” वहीं दीपिका ने अरुण गोविल के तिवारी की रामायण में राजा दशरथ का किरदार निभाने पर हैरानी जताई है.

अरुण गोविल के दशरथ के किरदार निभाने पर क्या बोलीं दीपिका?
बता दें कि अरुण गोविल ने फेमस टीवी सीरीज़ रामायण में राम का किरदार खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. लोग उन्हें भगवान राम ही मानने लगे थे. लेकिन अब अरुण गोविल नितेश तिवारी की रामायण में राजा दशरथ का किरदार निभाएंगे. इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस हैरान हैं. वहीं दीपिका चिखलिया ने भी माना कि एक ही माइथोलॉजिकल में गोविल को अलग-अलग भूमिका में देखना अजीब लगेगा.

दीपिका ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, “मैंने उन्हें राम के रूप में देखा है और मैंने खुद को सीता के रूप में देखा है. मेरे लिए उन्हें दशरथ के रूप में देखना वास्तव में थोड़ा अलग है.” दीपिका का मानना ​​​​है कि कुछ भूमिकाएं दर्शकों के मन में अटूट जुड़ाव पैदा करती हैं. उन्होंने कहा, “मेरा मतलब है, अगर आपने राम का किरदार निभाया है, तो आप लोगों  के लिए राम हैं.इमेज तोड़ना मुश्किल हो जाता है.”

क्या दीपिका भी रणबीर की ‘रामायण’ में निभाना चाहती थीं रोल?
दीपिका चिखलिया ने आगे कहा कि अगर टीम उन्हें अप्रोच भी करती तो वह रणबीर कपूर की रामायण में कोई दूसरा किरदार नहीं निभाती. दीपिका ने कहा वे रामायण में केवल सीता के किरदार में ही खुद को देख पाती हैं.उन्होंने कहा, “ मैंने सीता का किरदार प्ले कर लिया है मुझे नहीं लगता कि मैं रामायण में कोई दूसरा रोल कर सकती हूं.  

 

दूसरे माइथोलॉजिकल सीरियल में निभा सकती हैं रोल
हालांकि, दीपिका अन्य महाकाव्यों में पौराणिक भूमिकाएं निभाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हालाँकि वह रामायण में फिर से कुछ नहीं करेंगी, लेकिन अगर उन्हें सही भूमिका ऑफर की जाती है तो वह महाभारत या शिव पुराण जैसी कहानियों में अभिनय करने पर विचार करेंगी.

रामायण स्टार कास्ट
बता दें कि मेकर्स ने रणबीर कपूर की एपिक रामायण का हाल ही में फर्स्ट लुक जारी किया था. 3 जुलाई को, मेकर्स ने अपकमिंग प्रोजेक्ट से रणबीर, साई पल्लवी और यश के फर्स्ट लुक शेयर किए थे. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, यश रावण, सनी देओल हनुमान और साई पल्लवी सीता की भूमिका नजर आएंगीं.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -