Dino Morea Controversies: बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया मुश्किल में नजर आ रहे हैं. एक्टर से मीठी नदी की सफाई घोटाले के सिलसिले में मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने तलब किया है. डिनो पर महाराष्ट्र में मीठी नदी की सफाई के लिए 65 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्टर किसी विवाद में फंसे हो.
डिनो मोरिया का नाम पहले भी कई कंट्रोवर्सीज में सामने आ चुका है. साल 1998 में डिनो मोरिया एक अंडरवियर ऐड में नजर आए थे जिसे लेकर खूब बवाल मचा था. वहीं उनका एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ अफेयर भी रहा जिसके चलते भी वे सुर्खियों में रहे.
डिनो मोरिया के जिस ऐड पर बवाल हुआ था इसमें उनके साथ एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी थीं. इस ऐड में दिखाया गया था कि एक्ट्रेस बिकिनी पहने सोफे पर लेटी हैं और एक्टर अपने दांतों से उसे खींच रहे थे. 90 के दशक में इस तरह के ऐड ने सबको हैरान कर दिया था और ऐसे में इस पर जमकर हंगामा छिड़ गया था. जिसके बाद डिनो और बिपाशा के इस ऐड को बैन कर दिया गया था.
बिपाशा बसु संग रहा अफेयर
एक्टर डिनो मोरिया बिपाशा बसु संग अपने अफेयर को लेकर भी खूब चर्चा में रहे. डिनो और बिपाशा की पहली मुलाकात मॉडलिंग के दिनों में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों ब्लाइंड डेट पर मिले और 1996 से 2002 तक रिलेशनशिप में रहे. हालांकि बाद में उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. बिपाशा से अलग होने को लेकर एक बार डिनो मोरिया ने बताया था कि ब्रेकअप का फैसला उनका ही था.
बिपाशा बसि संग ब्रेकअप पर डिनो ने किया था रिएक्ट
पिंकविला से बातचीत में डिनो मोरिया ने कहा था- ‘जब राज के दौर में हम अलग हो रहे थे, बिपाशा और मैं, और सच कहूं तो, मैं ही बिपाशा से अलग हो रहा था क्योंकि हमारे बीच कुछ मुद्दे थे. इसलिए उसे ये बहुत मुश्किल लग रहा था और मैं उसे हर दिन सेट पर देख रहा था. वो परेशान थी. उस समय मेरे लिए किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना बहुत मुश्किल था जिसकी मैं इतनी परवाह करता हूं.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News