Dharmendra Fitness Video: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो फिल्मों में अक्सर नजर आते रहते हैं. साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं. धर्मेंद्र की बीच में तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी मगर वो अपनी फिटनेस का हमेशा ध्यान रखते हैं. 89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र काफी फिट हैं. उन्होंने जिम से एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर उनके फैंस की आंखें खुली रह गई हैं.
धर्मेंद्र अपने इस वीडियो में खूब एक्साइटेड और जोश से भरे नजर आ रहे हैं. वो खुद तो एक्सरसाइज कर ही रहे हैं साथ ही लोगों को भी मोटिवेट कर रहे हैं. उनका ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
धर्मेंद्र ने शुरू की एक्सरसाइज
वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं- ‘दोस्तों मैंने एक्सरसाइज करना शुरू कर दी है, फिजियोथेरेपी शुरू कर दी है. मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. इसके बाद उन्होंने अपनी जांघों पर हाथ मारते हुए कहा- देखो मैं आज भी कितना फिट हूं और मेहनत करने के लिए तैयार हूं.’ धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- दोस्तों, मैं एंटरटेन और इंस्पायर करने के लिए पैदा हुआ हूं. लव यू, आप सभी स्वस्थ और मजबूत रहें.
सेलेब्स ने किए कमेंट
धर्मेंद्र के पोस्ट पर उनके बच्चों का जरुर कमेंट आता है. बॉबी देओल ने ढेर सारी हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट की. वहीं बेटी ईशा ने हार्ट और नजर वाली इमोजी पोस्ट की. एक फैन ने लिखा- वाह पाजी. एक ने लिखा- बहुत स्ट्रॉन्ग इंसान, लव यू पाजी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र आखिरी बार शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया में नजर आए थे. अभी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो जल्द ही किसी फिल्म में नजर आएंगे. धर्मेंद्र अपनी फिल्मों को लेकर फैंस को अपडेट देते रहते हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News