Priyanka Chopra Dhanteras: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब पति निक जोनस के साथ विदेश में रहती हैं. हालांकि, विदेश में रहते हुए प्रियंका चोपड़ा सारे त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं. प्रियंका के पति निक जोनस भी इसका हिस्सा बनते हैं. हाल ही में प्रियंका ने करवाचौथ का त्योहार मनाया था. अब प्रियंका दिवाली की तैयारियों में लगी हैं. प्रियंका ने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ धनतेरस का त्योहार सेलिब्रेट किया.
प्रियंका का धनतेरस सेलिब्रेशन
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, इसमें वो पति और बेटी का हाथ थामे नजर आ रही हैं. फोटो में सबसे खास बात ये है कि प्रियंका की बेटी मालती मैरी चूड़ियां फ्लॉन्ट करती दिखीं. मालती मैरी ने सिल्वर कलर की कई सारी चूड़ियां पहनी हुई थीं. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- सभी को हैप्पी धनतेरस. प्रियंका की ये खास फोटो वायरल है. प्रियंका ने दीपक की इमोजी भी बनाई है.
बता दें कि इससे पहले मालती मैरी का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वो हिंदी बोलती दिखी थीं. वो अपने पापा निक की मदद से हिंदी बोलने की कोशिश कर रही थी. मालती ने कहा था- ठीक हूं. प्रियंका और निक की बात करें तो दोनों ने 2018 में शादी की थी. 2022 में प्रियंका सेरोगेसी के जरिए मां बनी थीं.
वर्क फ्रंट पर कुछ समय पहले ही प्रियंका इंडिया आई थीं. वो यहां एक ब्रांड प्रमोशन के लिए आई थीं. उन्होंने Forbes इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बॉलीवुड मूवीज में गाना और डांसिंग काफी मिस कर रही हैं. प्रियंका को फिल्म जी ले जरा में देखा जाने वाला था. इस फिल्म में प्रियंका के अलावा कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट होने वाले थे. हालांकि, फिलहाल फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News