Delhi Election Result 2025: दिल्ली असेंबली इलेक्शन के नतीजे आ चुके हैं और साफ हो गया है कि 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में प्रचंड बहुमत से वापसी कर रही है. वहीं दिल्ली में सत्तारुढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी को बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा है. अरविंद केजरीवाल को जिन नतीजों की उम्मीद थी वो अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.
अरविंद केजरीवाल की पार्टी 62 से 22 में सिमट चुकी है तो वहीं कांग्रेस तो अपना खाता भी नहीं खोल पाई. रिजल्ट के रुझान आते ही 3 बॉलीवुड दिग्गजों में अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर निशाना साध दिया है. इन सितारों में अनुपम खेर, परेश रावल और गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी-बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने एक्टर रविकिशन ने रिएक्ट किया है. तो चलिए जानते हैं कि किसने क्या कहा है.
रवि किशन ने क्या कहा
रवि किशन ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आप पर निशाना साधते हुए कहा है कि झूठ की गंदी राजनीति का पतन होना जरूरी थी.
परेश रावल ने कांग्रेस की हार पर ऐसे किया रिएक्ट
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने भी दिल्ली चुनाव रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए लिखा है, ”एक मां का दर्द समझो. ना बहू मिलती हैं और ना ही बहुमत मिलता है.”
अनुपम खेर ने केजरीवाल पर साधा निशाना
अनुपम खेर ने भी ट्विटर का सहारा लेकर अरविंद केजरीवाल की हार पर रिएक्ट किया है. उन्होंने तंजिया लहजे में लिखा है,
”वैसे तो किसी को भी पीड़ा पहुंचाना ठीक नहीं, लेकिन जिनके साथ गहरा अन्याय हुआ हो! उन पर हंसना, उनकी पीड़ा का मजाक उड़ाना, उनकी आत्मा को दुःख पहुंचाना, ये इंसानियत की सभी हदों को पार करना होता है!! और फिर… उस दुखी आत्मा से ना चाहते हुए भी एक ‘आह’ निकलती! और वही आह आगे जाकर एक ‘ श्राप ‘का रूप धारण करती है!”
उन्होंने अरविंद केजरीवाल की हंसते हुए तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए आगे लिखा है, ”इस तस्वीर के लोगों के साथ शायद ऐसा ही हुआ है! ये विधि का विधान है! जिस दिन दिल्ली की विधान सभा में इन लोगों के ठहाके लगे थे!! उस दिन लाखों कश्मीरी पंडितों ने खून के और बेबसी के आँसू बहाए थे!”
अपनी सीट भी नहीं बचा पाए अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बुरी तरह से हार तो हुई ही है साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से खड़े थे जहां उन्हें बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के सामने हार का सामना करना पड़ा है.
और पढ़ें: ‘स्काई फोर्स’ के पास बचा है आखिरी मौका, वरना फ्लॉप हो जाएगी फिल्म! अक्षय कुमार के लिए चुनौती
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News