Deepika Padukone Daughter First Pics: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों 8 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं. जिसकी झलक अब उन्होंने दिवाली के शुभ अवसर पर पहली बार फैंस के साथ शेयर की हैं. कपल ने अपनी बेटी की एक बहुत ही प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, साथ ही उसके नाम का भी खुलासा कर दिया है.
दीपिका-रणवीर ने दिवाली पर शेयर की बेटी की तस्वीर
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी की ये पहली तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में कपल की बेटी का फेस तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन उसके छोटे-छोटे पैर बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. फोटो में कपल की लाडली अपनी मां दीपिका की गोद में हैं. दोनों ने रेड सूट में ट्विनिंग भी की है.
कपल ने ये रखा अपनी लाडली का नाम
रणवीर-दीपिका ने दिवाली पर अपनी बेटी की ये प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उसके नाम भी खुलासा कर दिया है. दरअसल रणवीर-दीपिका ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है. फोटो शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘दुआ पादुकोण सिंह, ‘दुआ’: जिसका अर्थ है प्रार्थना..क्योंकि वो हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं. दीपिका और रणवीर’
आलिया भट्ट ने किया ये कमेंट
दीपिका पादुकोण की इस पोस्ट पर अब उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. पोस्ट को कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स के साथ सेलेब्स भी इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं. दीपिका की बेस्टी आलिया भट्ट ने भी इसपर कमेंट कर कई सारे रेड हार्ट वाली इमोजी बनाई है.
वर्कफ्रंट की बात करें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हालिया रिलीज फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आ रहे हैं. जो आज ही यानि 1 नवंबर को रिलीज हुई है.
‘तुम्हारी दो मां है’, जब स्कूल में इस दिग्गज एक्ट्रेस की बेटी पूछे जाते थे ऐसे सवाल, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका था दर्द
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News