Crazxy Box Office Collection Day 1 Prediction: सोहम शाह स्टारर ‘क्रेजी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म फुल ऑप सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर बताई जा रही है. बड़ी फिल्मों की भीड़ में यह ताजी हवा का झोंका है और इसके बज को देखते हुए इसके बॉक्स पर अच्छा स्कोर करने की उम्मीद है. चलिए यहां जानते हैं ‘क्रेजी’ रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है.
‘क्रेजी’ कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग?
गिरिश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित ‘क्रेजी’ के ट्रेलर को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. इसके ट्रेलर से ये झलक मिल गई थी ये फिल्म एक ज़बरदस्त थ्रिलर है और कुछ हटकर और मनोरंजक होने का वादा करती है. इसके अलावा, चूंकि सोहम शाह ने कुछ अलग फिल्में करके अपना नाम बनाया है इसलिए भी ‘क्रेजी’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. हालांकि फिल्म की ओपनिंग धीमी ही रहने की उम्मीद है. दरअसल बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की छावा राज कर रही है. और इस ऐतिहासिक फिल्म के आगे ‘क्रेजी’ के लिए दमदार कलेक्शन करने की उम्मीद कम है.
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक छावा की धूम के बीच, सोहम शाह स्टारर फिल्म के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1.20 करोड़ से 1.60 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद है. हालांकि फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिला है इसके चलते ये एक्सपेक्टेड कमाई से ज्यादा भी कलेक्शन कर सकती है.वहीं अगर दर्शकों का वर्ड-ऑफ-माउथ अच्छा रहा, तो फिल्म वीकेंड पर कमाल कर सकती है.
क्या है क्रेजी की कहानी?
क्रेजी का निर्देशन गिरीश कोहली ने किया है और ये 1 घंटा 40 मिनट की फिल्म है. इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा यू/ए सर्टिफिकेशन दिया गया है. फिल्म की कहानी एक बाप के बेटी को किडनैपर्स से बचाने की जद्दोजहद पर बेस्ड है. पूरी फिल्म में सोहम शाह के अलावा कोई एक्टर नहीं है. ये फिल्म वन मैन आर्मी शो है और बाकी के किरदारों की बस फोन पर आवाजें ही सुनाई देती हैं. तब भी ये फिल्म दर्शकों को एंड तक सीट से बांधे रखने का दम रखती है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News