Nawazuddin Siddiqui On Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक हफ्ता पूरा होने वाला है. लेकिन अभी भी पूरा देश इस घटना से सहमा हुआ है. इस हमले में कई पर्यटकों ने अपनी जान गंवाई थी. जिसको लेकर सिर्फ राजनेता ही नहीं सेलेब्स ने भी खूब रोष जाहिर किया. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस घटना पर बात की औऱ कहा कि मेरे मन में बहुत गुस्सा है.
पहलगाम हमले पर क्या बोले नवाजुद्दीन?
दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म ‘कोस्टाओ’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. कई इवेंट में एक्टर इस हमले की निंदा करने के लिए अपने हाथ पर काली पट्टी बांधे हुए भी नजर आए. वहीं अब नवाज ने इसको लेकर खुलकर बात की. एएनआई से बात करते हुए नवाज ने कहा कि, ‘मेरे मन में बहुत गुस्सा और दुख है. हमारी सरकार काम कर रही है और आतंकवादियों को सजा मिलनी ही चाहिए. ये बहुत शर्मनाक है.’
#WATCH | Delhi: On #PahalgamTerroristAttack, Actor Nawazuddin Siddiqui says “There is a lot of anger and sadness. Our govt is working, and they (terrorists) will surely be punished. Whatever happened is really sad…The way the people of Kashmir welcome tourists is beyond money… pic.twitter.com/LNUsBOudKl
— ANI (@ANI) April 28, 2025
इस घटना ने पूरे देश को एक कर दिया – नवाज
नवाज ने आगे कहा कि, ‘जो कुछ भी हुआ वो बहुत ही दुखद है. मैं यही कहूंहा कि कश्मीर के लोग जिस तरह से टूरिस्ट का स्वागत करते हैं, वो पैसे और बाकी सब चीजों से बहुत परे है. कश्मीरियों के दिल में वहां आने वाले सभी टूरिस्ट के लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार ही भरा हुआ है. ‘हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख और ईसाई हो, सभी ऐसी दुखद घड़ी में एक साथ आ जाते हैं. यही हमारे लिए गर्व की बात है. इस घटना से पूरा देश एक हो गया है.’
कब रिलीज होगी नवाज की फिल्म ‘कोस्टाओ‘?
बात करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘कोस्टाओ’ में की तो ये एक कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडीज की कहानी है. जिसमें नवाज उनका किरदार निभा रहे हैं. इसका निर्देशन सेजल शाह ने किया है. बता दें कि ये फिल्म 1 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी.
रवीना टंडन की एक्स भाभी हैं पॉपुलर शो ‘हम पांच’ की ये हीरोइन, क्या आप जानते हैं नाम?
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News