Chris Martin At Mahakumbh 2025: रॉक बैंड कोल्डप्ले के को-फाउंडर और सिंगर क्रिस मार्टिन प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड और अमेरिकी एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन भी नजर आईं. क्रिस और डकोटा को एक कार में बैठे देखा गया. भगवा रंग की ड्रेस पहने कपल महाकुंभ मेले में दिखाई दिए.
डकोटा जॉनसन बॉयफ्रेंड क्रिस मार्टन के साथ मुंबई आई हैं. महाकुंभ से पहले अमेरिकी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और गायत्री ओबेरॉय के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं. इस दौरान डकोटा जॉनसन को माथे पर तिलक लगाए और भगवा रंग की चुन्नी ओढ़े देखा गया था. बता दें कि डकोटा जॉनसन को हॉलीवुड फिल्म ’50 शेड्स ऑफ ग्रे’ को लेकर जाना जाता है.
#WATCH | Uttar Pradesh | American actress Dakota Johnson and co-founder of the rock band Coldplay & singer Chris Martin at Prayagraj #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/8kttMyjrdG
— ANI (@ANI) January 27, 2025
खत्म हुआ क्रिस मार्टिन का इंडिया कोल्डप्ले कॉन्सर्ट
क्रिस और डकोटा बैंड के म्यूजिकल टूर के लिए 16 जनवरी को भारत आए थे. क्रिस ने कोल्डप्ले के सदस्यों के साथ मुंबई और अहमदाबाद में लाइव परफॉर्म किया था. म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स टूर के इंडियन फेज का उनका आखिरी शो गणतंत्र दिवस पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया था. क्रिस ने रविवार को अहमदाबाद कॉन्सर्ट के दौरान ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे देशभक्ति ट्रैक गाकर भारत को श्रद्धांजलि दी. क्रिस की परफॉर्मेंस ने इंडियन फैंस का दिल जीत लिया.
जसप्रित बुमराह को क्रिस मार्टिन ने डेडीकेट किया गाना
क्रिस ने ‘भारत माता को सलाम’ के साथ अपना कॉन्सर्ट खत्म किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. अपने कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रित बुमराह को भी एक गाना डेडीकेट किया.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News