Chunky Panday On Struggle: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है मगर एक समय ऐसा था जब चंकी के पास काम नहीं था. वो अपने करियर में स्ट्रगल कर रहे थे. उस मुश्किल समय को अनन्या और चंकी दोनों ने याद किया है. अनन्या ने उस मुश्किल समय को याद करते हुए बताया कि उस समय पर चंकी घर पर बैठे थे और उनके पास काम नहीं था. चंकी पांडे ने बताया कि एक समय ऐसा आया जब काम ढूंढने के लिए वो बांग्लादेश तक चले गए थे.
यूट्यूब चैनल वी आर युवा को दिए इंटरव्यू में चंकी पांडे ने खुलासा किया कि वो अपनी बेटी को कभी भी फिल्म सेट पर नहीं बुलाते थे क्योंकि वो उस समय मुश्किल समय से गुजर रहे थे. चंकी ने कहा- जब मेरी और तुम्हारी मम्मी की शादी हुई थी तब मैं खराब फेज में था और इस वजह से ही तुम सेट पर नहीं आती थी. मैं बांग्लादेश से आया ही था काम ढूंढने की कोशिश कर रहा था. मुझे कभी भी सेट पर आपको या सेट पर माँ को बुलाने की आदत नहीं पड़ी, और यह बस ऐसे ही रहा.
बांग्लादेश जाकर किया काम
90 के दशक में चंकी पांडे को मेकर्स ने लीड रोल के लिए अप्रोच करना बंद कर दिया था. अनन्या ने पूछा कि क्या आपको नहीं लगा कि आप एंड पर आ गए हैं. इसके जवाब में चंकी ने लिखा- हां, क्यों नहीं, एंड का मतलब म्यूजिकल चेयर से है जहां पर गाना बंद होने पर आपक पास सीट नहीं होती है. आंखें के बाद से मेरे पास काम नहीं था. उसके बाद मुझे सिर्फ एक फिल्म मिली तीसरा कौन. उसकी बाद से बुरा हाल था.इसलिए, मैं बांग्लादेश चला गया और वहां फिल्में करने लगा. सौभाग्य से, वे कामयाब रहीं. मैंने चार-पांच साल तक उसे अपना घर बना लिया.
घर-घर जाकर किया ये काम
चंकी ने माना कि यह एक डरावना समय था. उन्होंने कहा- ‘मैंने काम करना बंद नहीं किया, मैंने वहां एक इवेंट कंपनी खोली और इवेंट करना शुरू कर दिया. मैंने जमीन का सौदा करना, प्रॉपर्टी खरीदना शुरू कर दिया. इमेजिन कीजिए कि घर-घर जाकर कुछ करने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने अपने अहंकार को अंदर रखा और कहा कि मुझे जिंदा रहने की जरूरत है. इसलिए, मैंने इस प्रक्रिया के दौरान बहुत कुछ सीखा. मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं.’ चंकी ने आगे कहा- ‘मैं अपने माता-पिता से पैसे नहीं लेना चाहता था. अगर आप एक आदमी हैं और आपने अपना करियर शुरू किया है, तो आप वापस जाकर पैसे नहीं मांग सकते. मैंने उन्हें कभी नहीं बताया कि यह हो रहा है, और यहां तक कि अपनी पत्नी को भी कभी नहीं बताया कि मेरे पास कितना है या कितना नहीं है.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News