Saif Ali Khan Haunted Palace: सैफ अली खान के पटौदी पैलेस के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. उनका ये आलीशान महल गुरुग्राम में है. 10 एकड़ में बनी इस हवेली की कीमत इस वक्त 800 करोड़ रुपए है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पटौदी में ही सैफ अली खान की एक और हवेली है जिसमें भूतों का साया है? इसका खुलासा खुद सैफ की बहन सोहा अली खान ने किया है.
सोहा अली खान इन दिनों प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई अपनी हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनका पटौदी वाला बंगला भूतिया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि भूतों के डर से ही उनकी फैमिली ने रातोरात इस हवेली को खाली कर दिया था और आज ये बंगला खंडहर बन गया है.
रातोरात बंगला खाली कर भागे थे लोग
‘छोरी 2’ के प्रमोशन के दौरान सोहा अली खान ने कहा- ‘हम पटौदी के रहने वाले हैं, हरियाणा में हमारा घर है. वहां पर एक छोटा महल है और उसके बाजू में एक और महल है, जिसके बारे में लोगों को शायद नहीं पता है. उसका नाम है पीली कोठी. वहां पर पहले हमारी फैमिली रहती थी और एक रात अचानक सबने अपना सामान बांधा और वहां से बाहर निकल गए. इसके बाद वो उस जगह रहने लगे जिसे आप लोग पटौदी पैलेस के नाम से जानते हैं. वहां से अचानक बाहर निकलने की वजह सुपरनेचुरल पावर थीं. इस बारे में लोग कहते हैं, मैं तो नहीं थी उस वक्त.’
‘मेरी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था’
सोहा अली खान ने आगे बताया- ‘कहते हैं कि उस महल में रहने वाले लोगों को थप्पड़ पड़ते थे. भूत उन्हें मारता था और हाथ के निशान चेहरे पर पड़ जाते थे. मेरी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था और पता नहीं वो उस वक्त हुआ भी था या नहीं, वो प्राइम रियल स्टेट है, लेकिन वो अभी तक खाली पड़ा हुआ है. एक खंडहर जैसा है. जरूर कोई तो वजह रही होगी कि आज भी लोग उस जगह पर नहीं रह रहे और कोई कब्जा भी नहीं कर रहा है.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News