600 करोड़ कमाने वाली ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ की ओटीटी रिलीज से मायूस हैं फैंस, जानें वजह

Must Read

Chhaava OTT Release: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा फाइनली नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होनी शुरू हो चुकी है. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 11 अप्रैल से उतार दिया गया है. फिल्म ने थिएटर्स में शानदार 50 दिनों से भी ज्यादा दिन बिताए. 

पहले सलमान खान कि सिकंदर और फिर सनी देओल की जाट के आने के बावजूद अभी भी थिएटर्स में छावा के कुछ शो लगे हुए हैं. यानी फिल्म को अब भी प्यार मिल रहा है और नेटफ्लिक्स पर आने के बाद दर्शकों के लिए इसे घर बैठे देखने का मौका भी मिल चुका है. इसके बावजूद कुछ फैंस फिल्म के ओटीटी पर आने से निराश हुए हैं. अब अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों तो इसका जवाब भी जान लेते हैं.

ओटीटी पर आने के बावजूद छावा से क्यों निराश हैं फैंस
दरअसल लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म को नेटफ्लिक्स पर सिर्फ हिंदी भाषा में ही रिलीज किया गया है, जबकि इसे थिएटर्स में हिंदी के अलावा तेलुगु में भी रिलीज किया गया था. इस बात से खासकर तेलुगु दर्शकों को निराशा हाथ लगी है.

दर्शकों को उम्मीद थी कि जैसे इसे थिएटर्स में रिलीज किया गया था वैसे ही नेटफ्लिक्स पर भी कई दूसरी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ये फिल्म के लिए भी अच्छी खबर नहीं है क्योंकि कई अलग-अलग भाषाओं में रिलीज करने से फिल्म को देखने वाला दर्शक वर्ग बड़ा हो जाता है.

यूजर्स कर रहे छावा के तेलुगु वर्जन की मांग

मैडॉक फिल्म्स ने अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म छावा की ओटीटी रिलीज से जुड़ा एक पोस्ट एक्स पर डाला तो कई यूजर्स उनके इस पोस्ट पर इसके तेलुगु वर्जन की भी मांग करते दिखे हैं.

Chhaava OTT Release: 600 करोड़ कमाने वाली ब्लॉकबस्टर 'छावा' की OTT रिलीज से मायूस हैं फैंस, जानें वजह

छावा को लेकर सुकून देने वाली खबर
भले ही फिल्म को सिर्फ हिंदी में रिलीज किया गया हो, लेकिन नेटफ्लिक्स पर जाकर देखने पर पता चलता है कि इसका तेलुगु वर्जन भी जल्द आने वाला है. इस बात की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ‘कमिंग सून’ लिखकर दे रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही इसे दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा.

छावा के बारे में
फिल्म शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के जीवन पर आधारित है. जिसमें लीड रोल में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना दिखे हैं. अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह से लेकर आशुतोष राणा ने भी फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं. बता दें कि 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी छावा ने इंडिया में ही 600 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -